जमशेदपुर : पिछले कई वर्षों से होली के दिन जुगसलाई राम टेकरी मंदिर से मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा फूलों की होली का आयोजन किया जाता आ रहा है. इसी क्रम में वृंदावन के तर्ज़ पर सुबह राम टेकरी मंदिर से राधा कृष्ण संग फूलों की होली का आयोजन किया गया.
फूलों से सुसज्जित रथ पर राधा रानी संग होली के रसिया भगवान कृष्ण की जीवंत झांकी ने पूरे जुगसलाई के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया. हजारों लोग फूलों और इत्र के साथ होली के त्योहार का आनद उठाये. साथ ही मटकी फोड़ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम ने होली का मायना ही बदल दिया है क्योंकि पहले लोग होली के दिन घर से बाहर नहीं निकलते थे अब महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग सभी झूमते गाते टोली बनाकर फूलों की होली में भाग लिया. स्थानीय लोगो ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण है क्योंकि जिस तरह से पानी की किल्लत हो रही है ऐसे में फूलों के साथ होली कर जल संरक्षण पर विशेष बल दिया जा रहा है.