जमशेदपुर : हिंदुस्तान अखबार के वरीय पत्रकार सह प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष राकेश सिंह के पिता उमेश कुमार सिंह (70) का गुरुवार को एमटीएमएच अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वे पिछले पांच माह से बीमार चल रहे थे. स्व उमेश सिंह वर्तमान में युको बैंक कर्मचारी संघ के झारखंड बिहार के उपाध्यक्ष थे और सामाजिक जीवन में सक्रिय थे.
उनके निधन पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज समेत तमाम पदाधिकारी और सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है और इस दुख की घड़ी में परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त किया है. वहीं युको बैंक कर्मचारी संघ ने भी दुख व्यक्त किया है. उमेश कुमार सिंह अपने पीछे पत्नी इंदु बाला सिंह, पुत्र राकेश सिंह, पोता -पोती को छोड़ गए हैं. उमेश कुमार सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार शुक्रवार को बिस्टुपुर स्थित पार्वती घाट पर सुबह 11.30 बजे किया जाएगा. अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान साईं निवास, हरहरगुट्टू, (मथुरा सेठ दुकान) दुर्गा पूजा मैदान के पास से सुबह 11 बजे निकलेगी.