जमशेदपुर : जनता दल यूनाइटेड महिला मोर्चा के तत्वावधान में 19 जून को महिला कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन सह सदस्यता अभियान का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर परिसर के सभागार में होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय होंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में जदयू महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रेणु पाणिकर होंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू महिला मोर्चा की पूर्वी सिंहभूम की अध्यक्ष अमृता मिश्रा करेंगी. यहां जारी एक विज्ञप्ति में अमृता मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम अपराह्न 2 बजे से संध्या 5 बजे तक आयोजित होगा. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दो उद्देश्य हैं.
पहला सदस्यता अभियान को गति देना क्योंकि सांगठनिक मजबूती के बिना कोई भी अभियान सफल नहीं होता इसलिए महिला मोर्चा को अपनी ताकत बढ़ानी ही होगी जिसका पहला चरण संख्याबल में गुणात्मक बढ़ोतरी है. अमृता मिश्रा ने बताया कि दूसरा मकसद है महिलाओं को सम्मानित करना. ऐसी बहुत सारी महिलाएं हैं जिन्हें लंबे अरसे से काम करने के बावजूद रिकॉग्निशन नहीं मिला. चाहे वह पार्टी से संबंधित हों या समाज के अन्य हिस्से से. किसी को रिकग्नाइज करने से उसकी कार्यक्षमता बढ़ती है इसलिए महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने महिलाओं से 19 जून को तीन घंटे का वक्त निकाल कर इस समारोह में आने की अपील की ताकि महिला सशक्तिकरण हेतु किए जा रहे प्रयासों को वो सुन सकें और आगामी दिनों के संघर्ष के लिए खुद को तैयार कर पाएं.