जमशेदपुर : रविवार को रिफ्लेक्शन इवेंट नेटवर्क और ड्रीमफूल इवेंट के द्वारा जमशेदपुर के साकची स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में पारंपरिक और रंगारंग बिरज की फूलों की होली का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी उर्फ़ टुन्नू एवं वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के संस्थापक हरि सिंह राजपूत, रंजन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में करीब 600 लोगों ने सहभागिता रही और सभी ने फूलों की होली और रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठाया. रंग-बिरंगे फूलों से सजी इस अनूठी होली ने उपस्थित सभी लोगों को एक अद्भुत आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव प्रदान किया. कार्यक्रम का कुशल संचालन सत्यजीत सिंह राजपूत एवं नेहा मिश्रा द्वारा किया गया, जिनकी प्रस्तुति ने समस्त कार्यक्रम को जीवंत बना दिया. वहीं आयोजन के सफल संचालन में मुख्य संयोजक आशा सिंह एवं जय की महत्वपूर्ण भूमिका रही. यह आयोजन भारतीय संस्कृति और परंपराओं को संजोए रखने का एक सराहनीय प्रयास था, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रेम, सौहार्द व आनंद के रंगों में सराबोर हो गए.