जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर स्थित पटेल भवन में कुर्मी / पटेल समाज का होली मिलन समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान समाज की महिलाएं व पुरुष सभी श्रद्धा भाव से समाज के आदर्श सरदार बल्लभ भाई पटेल को सर्व प्रथम याद कर उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के दौरान परंपरा और आपसी प्रेम भाव का अटूट संगम देखने को मिला. एक ओर जहां समाज के दर्जनों वरिष्ठ लोगों को पीला गमछा भेंटकर सम्मानित किया गया. वहीं समाज के लोग वरिष्ठ लोगों के चरणों पर अबीर गुलाल रखकर उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया. कुर्मी समाज की महिलाएं होली मिलन के दौरान जहां समूह में पारंपरिक गीत संगीत के धून पर ठुमके लगायीं , वहीं कार्यक्रम के दौरान सब एक दूसरे के गालों पर अबीर व गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. बाद में सबों ने ठंडई का सेवन किया तथा लज़ीज़ व्यंजनों का लुफ्त उठायीं.
कार्यक्रम में महिलाएं समाज की एकता एवं एकजुटता पर बल दीं. कार्यक्रम को इंदुशरण, प्रतिभा सिंह, पुष्पा सिंह, रजनी,दीपा, रूबी,निशा,सुनीता, रंजू, अम्रिता , डाॅली , सोमा,नीतू,नीलम, विभा ,सोनी,आभा आदि सराहनीय योगदान देकर सफल बनायीं. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि धर्मेन्द्र प्रसाद , धर्मवीर सिंह, चंद्रमोहन चौधरी , अशोक मंडल, शैलेंद्र सिंहा , राजीव , विमलेश कुमार, रणविजय सिंह, संजीत कुमार , रंजन कुमार, प्रमोद सिंह, आरके सिंह, डीके सिंह, रामाशीष सिंह समेत सैकड़ों लोग शिरकत किये.