जमशेदपुर : जमशेदपुर शहर की युवाओं की सामाजिक संस्था वॉईस ऑफ ह्यूमैनिटी ने होली की खुशियां जुगसलाई स्थित बलदेव बस्ती में रहने वाले सैकड़ो स्लम बच्चों के बीच अनोखे अंदाज में मनाया. टीम ने बस्ती के बच्चों के बीच रंग, अबीर, पिचकारी व मिठाईया बांटकर रंगों के त्योहार को खुशियों के रंग में समेटने का काम किया. इसे देख बस्ती वासियों के बीच खुशियो का माहौल था. कार्यक्रम में देखते ही देखते बच्चो के साथ साथ बस्ती के बूढ़े बुजुर्ग भी शामिल होकर जमकर होली मनाई.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के बीना जंघेल, रानी सिंह राजपूत, हरि सिंह राजपूत, चंदन सिंह, गगनदीप, संदीप, सुखविंदर, रौनक, शुभम, अभिषेक, पुनीत, योगेश, रौशन, रोहित, महेश, बबलू, शुभम, राहुल, प्रवीण व अन्य शामिल थे.