जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे संख्या 33 पर सिमुल डांगा स्थित अमूल कंपनी के गोदाम में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुटी हुई है. जमशेदपुर से भी रेस्क्यू टीम को रवाना किया गया है. स्थानीय लोग बताते हैं कि संभवतः शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी जिससे अफरा- तफरी मच गई. बताते हैं कि करीब 2 किमी की परिधि में आग का धुआं फैल गया. आग की ऊंची- ऊंची लपटें देख काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे. बताया जाता है कि गुजराती सहकारी दूध वितरण संघ लिमिटेड के नाम से संचालित यह गोदाम करीब एक एकड़ जमीन में फैला है. गोदाम के मालिक दीपक लोहरा ने बताया कि शनिवार सुबह जब वह गोदाम पहुंचे तो देखा कि गोदाम के अंदर भीषण आग लगी हुई है. इस दौरान करीब लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक गोदाम के आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है.