जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत ह्यूम पाइप में पीड़ित पति राजा कुमार ने सीनियर एसपी से पत्नी के खिलाफ शिकायत कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है. सौंपे गये ज्ञापन में उन्होंने पत्नी रिया देवी को उनके मुंह बोले भाई के साथ घर छोड़कर भाग जाने की शिकायत की है. राजा कुमार ने बताया कि वह टेंपो और बड़ी गाड़ी चलाते है. कई दिन तक वह घर नहीं लौटते, जिसका फायदा उनकी पत्नी ने उठाया है. उनकी पत्नी जिस मुंह बोले भाई को कई वर्षों से राखी बांधती थी, उसी के साथ वह भाग गयी है. उनका आरोप है कि उनकी पत्नी ने मुंहबोले भाई के साथ शादी रचा ली है.
उनके दो बच्चे है. वहीं उन्हें भगाने में अमिता हरपाल और बमिता नाग की मिली भगत है. इस मामले में उन्होंने 11 मार्च को शिकायत की थी. किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर सोमवार को वे एसएसपी कार्यालय पहुंचे है और सीनियर एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए उनकी पत्नी, विकाश कुमार और भगाने वाले सहयोगियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गयी है.