जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के जटा झोपड़ी फुटबॉल मैदान के पास खरकई नदी में दोस्तों के साथ नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. यह घटनास्थल कुसूम घाट कहलाता है. सूचना पाकर बागबेड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची, लेकिन तब तक नदी में डूबे युवक को स्थानीय लोगों ने निकाल लिया था. मृतक की पहचान बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर पांच निवासी विजय मिश्रा (25) के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार चार पांच दोस्त यहां नहाने के लिए आये थे. तभी एक दोस्त डूब गया. घटना देख अन्य दोस्त भाग गए. धीरे धीरे यह घटना बागबेड़ा में फैल गयी. शव को थाना लाया गया, जहां मृत युवक के परिजन भी पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.