जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी स्थित डोबो पुल पर एक युवती को कार सवार ने पीछे से बंदूक सटा दिया. यह देखकर युवती वहां पैदल ही डाेबो पुल से सटे सोनारी मरीन ड्राइव गोलचक्कर के पास पहुंच गई. वहां कोई पुलिसकर्मी नहीं थे. कार सवार पीछा करते निकल गया. घटना शुक्रवार रात आठ बजे की है. युवती मानगो रोड नंबर 12 की रहने वाली है उसने इसकी शिकायत मानगो थाना में दी. उसे सोनारी थाना में शिकायत देने को कहा गया. युवती के अनुसार वह अपने सहेली के साथ डाेबो पुल पर घूम रही थी.
दोनों वीडियो बना रहे थे. इस बीच सादे रंग की स्कार्पियो आकर उसके पीछे रुक गई. कार चला रहे युवक ने पीठ पर बंदूक जैसा कुछ हथियार सटा दिया. इधर युवती ने बताया वह बिष्टुपुर थाना पहुंची जिसके बाद पुलिस उसके साथ डोबो पुल के पास गई. वहां जाकर जांच किया बिस्टुपुर पुलिस ने बताया कि युवती को यह सोनारी थाने के मामला है.