जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ने दक्षिण-पूर्व रेलवे के अंतर्गत टाटानगर होकर चलने वाली ट्रेनों के घंटों लेट चलने को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिख कर त्राहिमाम संदेश भेजा है. संदेश में इस ओर रेल मंत्री का ध्यान आकर्षित करया गया है. पत्र की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, दक्षिण-पूर्व रेल के जीएम, चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम को भी प्रेषित कर उनसे जनहित में इस ओर ध्यान देने का आग्रह किया गया है.
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सिंहभूम चैम्बर के सदस्यों एवं आम जनता से टाटानगर होकर चलनेवाली ट्रेनों के लगातार घंटों लेट चलने की शिकायतें मिल रही थीं. इनमें कई ट्रेनें तो कभी-कभी तो आठ से दस घंटे तक भी लेट चल रही हैं, जिसको लेकर लोगों में रोष बढ़ रहा है और लोग सरकार और रेलवे के प्रति भी नाराजगी जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री अपने गंतव्य पर समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसमें व्यवसायियों की मीटिंग रद्द होने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है, एडमिशन या परीक्षा या नौकरी का इंटरव्यू देने जानेवाले विद्यार्थियों की तिथि छूटने से उनकी नौकरी की उम्मीदे नाउम्मीदी में बदल जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि ट्रेनों की लेटलतीफी से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है, जिन्हें घंटों ट्रेन में बेवजह समय बिताना पड़ रहा है. लेकिन उनकी सुननेवाला कोई नहीं है. यात्रियों को पूरे पैसे खर्च करने के बाद भी सम्यक सेवा नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों की इन परेशानियों को देखते हुए रेल मंत्री से ट्रेनों को समय से चलाने के लिए उचित कार्रवाई करने की अपील की है.