जमशेदपुर: जमशेदपुर से सटे कपाली थाना अंतर्गत अलबेला गार्डेन में घर की चहारदीवारी में बेहद जहरीला सांप घुसने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद स्नेक रेस्क्यू टीम जमशेदपुर को ख़बर दी गई. इसके बाद टीम के दो सदस्य चंदन पाठक और राहुल सिंह मौक़े पर पहुंचे और उन्होंने समझदारी दिखाते हुए घर की चारदीवारी तोड़ कर सुरक्षित नाग सांप का रेस्क्यू किया और लोगों को समझाया कि कोई भी व्यक्ति घर में बिना मच्छरदानी के ना सोए और घर के आगन में किसी भी वस्तु को हाथ लगाने से पहले अच्छे से जांच लें उसके बाद उसे छुए. किसी को भी स्नेक बाईट हो तो तुरंत हॉस्पिटल जाए और डॉक्टर की सलाह ले. ख़ुद से ना सांप को पकड़े और ना ख़ुद से अपना इलाज करे.