कपाली: विगत 28 जनवरी को सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत गौसनगर फुटबॉल मैदान के रहने वाले शब्बीर आलम को कुछ युवक ने रामू चौक के समीप चाकू मारकर घायल कर दिया था. वहीं कपाली पुलिस द्वारा घायल शब्बीर को इलाज के लिए जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल ले जाया गया था. जहां इलाज के दौरान शब्बीर की मौत हो गई थी. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर परिवार और स्थानीय लोगों द्वारा कपाली ओपी पुलिस के गेट के बाहर मृतक शब्बीर का शव रख जाम कर नारेबाजी की गई थी और जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी. वही पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए हत्या में कुल पांच आरोपीयों की गिरफ्तारी की गई थी. जिसमें मुख्य आरोपी शब्बीर अली उर्फ सन्नू बच्चा घटना के बाद से फरार चल रहा था. जहां गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. वही मंगलवार को पुलीस के दबाव में आकर सरायकेला कोर्ट में आज सरेंडर कर दिया है.