जमशेदपुर : भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस), जमशेदपुर शाखा कार्यालय द्वारा आइआइटी (आइएसएम) धनबाद में बीआइएस स्टूडेंट चैप्टर सह कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया. इस अवसर पर बीआइएस जमशेदपुर के निदेशक एवं प्रमुख कुणाल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे एवं उन्होंने स्टूडेंट चैप्टर का औपचारिक उद्घाटन किया. अपने उद्घाटन भाषण में श्री कुमार ने आइआइटी (आइएसएम) धनबाद जैसे एमओयू भागीदार संस्थानों में स्टूडेंट चैप्टर स्थापित करने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने देश में मानकीकरण पारितंत्र एवं बीआइएस की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने शैक्षणिक आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत अपेक्षाओं एवं संभावनाओं पर भी बल दिया और बताया कि बीआइएस एवं शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग से ज्ञान एवं नवाचार का परस्पर लाभकारी आदान-प्रदान संभव है. कार्यक्रम में आइआइटी (आइएसएम) धनबाद के उप निदेशक प्रोफेसर धीरज कुमार ने भी संबोधित किया और बीआइएस के साथ संस्थान की प्रतिबद्धता को दोहराया.

उन्होंने बताया कि संस्थान के कई संकाय सदस्य बीआइएस के साथ अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं पर कार्य कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान की लाइब्रेरी में बीआइएस कॉर्नर की स्थापना की जा चुकी है ताकि विद्यार्थी भारतीय मानकों की जानकारी प्राप्त कर सकें. इसके पश्चात बीआइएस के वैज्ञानिक-ई, कौशलेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को बीआइएस पोर्टल का परिचय कराया एवं स्टूडेंट चैप्टर संचालन हेतु दिशा-निर्देशों की जानकारी दी. अंत में, स्टूडेंट चैप्टर के 60 छात्रों की भागीदारी के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.