जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा समेत आसपास के क्षेत्र में उत्पात मचाने वाले बाइकर्स गैंग का भंडाफोड़ किया गया है. बाइकर गैंग के दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से चार ऐसे लोग शामिल है, जो कई सारे आपराधिक मामले के आरोपी है. उनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा गोली, एक मोबाइल, एक कार और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. इन लोगों द्वारा कई इलाके में रात के वक्त लूटपाट की घटना को भी अंजाम देते थे और इंस्टाग्राम पर एक पेज बनाकर अपने कारस्तानियों को भी वायरल करते थे. स्मार्टी नाइटराइडर ग्रुप के सदस्य के तौर पर ये लोग मिलकर काम करते थे. इनकी बाइक के कारण लोगों की जान भी खतरे में पड़ती थी. रात भर ये लोग बाइक लेकर घुमते थे और उत्पाद मचाते थे. सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खां के नेतृत्व में रात के वक्त की गयी कार्रवाई के बाद यह गिरफ्तारियां की गयी.
पकड़े गये लोगों में सिदगोड़ा के बागुनहातू भारत सेवाश्रम संघ के पास रहने वाले राजा सिंह उर्फ मुर्गी जल्लाद, बागुनहातू गजरा चौक का रहने वाला साहिल सिंह सरदार उर्फ रैफर, बागुननगर टीओपी के पास रहने वाला पीयुष डे, बागुनहातू बिहारी स्ती निवासी सौरभ कुमार उर्फ लादेन, बारीडीह बस्ती पटना लाइन निवासी महेश सिंह भूमिज, बागुनहातू रिवर रोड निवासी शुभम कालिंदी, बागुनहातू समाज क्लब के पास रहने वाले सागर नाग, सिदगोड़ा दस नंबर बस्ती पदमा रोड निवासी अतीश कुमार नाग, सिदगोड़ा 6 नंबर रोड बागुनहातू निवासी मुकेश गोराई और बर्मामाइंस सिद्धू कान्हू बस्ती निवासी देवा बेहरा शामिल है. इसमें राजा सिंह के खिलाफ सिदगोड़ा और सीतारामडेरा में तीन केस पहले से दर्ज है. वहीं शुभम कालिंदी पर एक, सागर नाग पर एक और सौरभ कुमार पर एक केस दर्ज है.