जमशेदपुर : बिहार एसोसिएशन की कल्चरल सब कमेटी के तत्वावधान में शनिवार, 8 मार्च की संध्या एसोसिएशन परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस सांस्कृतिक आयोजन में एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ ही बिहारी संस्कृति से जुड़े एवं प्रेम रखने वाले बड़ी संख्या में अन्य लोगों ने भी हिस्सा लेकर समारोह का आनंद उठाया.
होली मिलन समारोह की शुरुआत बिहार एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन चौधरी द्वारा आगत अतिथियों एवं समारोह में प्रस्तुति देनेवाले कलाकारों के विधिवत् स्वागत के साथ हुआ. इसके पश्चात नगर के आमंत्रित लोक कलाकारों ने बिहार के परंपरागत फगुआ गायन प्रस्तुत किया, जिसका एसोसिएशन के उपस्थित पदाधिकारियों, सदस्यों एवं अन्य लोगों ने भी भरपूर आनंद लिया. ‘बाबू कुंअर सिंह तेगवा बहादुर, बंगला में उड़ेला अबीर…’, ‘बाबा हरिहर नाथ, बाबा हरिहर नाथ, सोनपुर में खेलेले होली…’ व ऐसे ही अन्य परंपरागत फगुआ गीतों ने उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन तो किया ही, साथ ही बिहार की होली की लुप्त होती जा रही समृद्ध विरासत को फिर से सामने उपस्थित कर दिया. कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने सामूहिक रूप से होली के लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया.
समारोह में बिहार एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन चौधरी के अलावा महासचिव सीपीएन सिंह एवं संयुक्त सचिव अमरेश सिन्हा के अलावा पुरुषोत्तम ज्ञानार्जुन, शशिपूजन (पप्पू जी), आरपी सिंह,कल्चरल सब कमेटी के संयोजक भवेश कुमार, आशीष चौधरी, अरविंद कुमार, कुमार दीप, राम प्रवेश सिंह आदि सहित संस्था के अन्य दर्जनों सदस्य भी उपस्थित रहे. आयोजन में अनूप जी, मुन्ना, गौरीशंकर, राजेश रसिक, जीतेंद्र आदि सहित नगर के दर्जनों लोक कलाकारों ने अपनी गायन कला से उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया.