जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रोड नंबर 4 निवासी महेश प्रसाद का इलाज टीएमएच में चल रहा है. पुलिस को उन्होंने पूरी घटना की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि वह घर के बाहर बैठे थे. इस बीच संदीप सिंह अपने तीन साथी राजेश सेठ, धनंजय और नीरज के साथ आये और उनको संदीप साइड में ले गया और उसको सटाकर गोली मार दी. जब खून निकलने लगा तो उसको छोड़कर भाग गए. उन्होंने बताया कि उसके घर में तोड़फोड़ भी की गई है और पूरे घर वालों के साथ अत्याचार किया गया है इसके बाद उसको गोली मारी गई. टीएमएच में घायल हालत में महेश प्रसाद ने इसकी पूरी जानकारी दी है.