जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू इलाके में शुक्रवार की देर रात आशीष कुमार भगत को गोली मारे जाने की घटना मैं शामिल युवकों की पहचान कर ली गई है. आशीष कुमार भगत के जानने वाले लोगों ने बताया कि घटना को रंजन सिंह, बाबू सिंह उर्फ टेपर, राहुल यादव उर्फ़ छोटू, शुभम प्रसाद, सूरज दास जैसे अन्य युवकों ने अंजाम दिया है और भाग गए है. इन लोगों ने बताया कि 2 दिन पहले भी गोली मारने की धमकी इन युवकों ने दी थी.

बताया जाता है कि वहां स्थित साइन मंदिर में जुलूस में नाचने को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों के बीच कहा सुनी हो गई थी जिसके जवाब में शुक्रवार को देर रात को गोली मारी गई. इससे पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. पुरानी दुश्मनी के कारण युवको ने मिलकर आशीष भगत को गोली मारकर घायल कर दिया है जिसका इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है.