जमशेदपुर : जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार प्रदूषण जांच हेतु गठित टीम ने टाटा स्टील, टाटा पॉवर, टाटा मोटर्स और नुवोको सीमेंट प्लांट एवं आसपास के क्षेत्र का दौरा कर एक्यूआई लेवल की स्थितियों का आकलन किया. N अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय टीम में जेएनएसी के उप नगर आयुक्त श्री कृष्ण कुमार तथा झारखंड प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी रामप्रवेश कुमार शामिल हैं. जांच टीम द्वारा रिपोर्ट समर्पित करने के उपरांत एक्यूआइ लेवल पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी. गौरतलाब है कि झामुमो के विधायक कुणाल सारंगी की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं जिसके आलोक में उपायुक्त ने जांच कमेटी बनाई है.