HSSC CET Exam Date News: 2025: हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की आगामी परीक्षा अब 26 और 27 जुलाई 2025 होने की संभावना जोर पकड़ती जा सकती है। परीक्षा की तैयारियों को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) तथा हरियाणा सरकार के बीच समन्वय जारी है।
अबकी बार 13.47 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल
हरियाणा CET परीक्षा में अबकी बार लगभग 13.47 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। HSSC द्वारा दो दिनों में चार शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन होगा । दो शिफ्ट 26 जुलाई को और दो शिफ्ट 27 जुलाई को होंगी । इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, लॉजिस्टिक्स, प्रशासनिक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप लगभग दिया जा चुका है। इसके अलावा पहले परीक्षा के लिए कुल 2300 से अधिक केंद्र बनाए गए थे, लेकिन अब इन्हें घटाकर 1684 केंद्रों तकर दिया है ।इसके बाद में भी आयोग ने इनमें कटोती करके 334 केंद्र और कम कर दिए हैं और अब लगभग 1350 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।
अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे
हरियाणा सरकार और HSSC आयोग ने सुरक्षा को लेकर बेहद सख्ती दिखाई है। सीईटी में सुरक्षा के लिए करीब 13 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। एक सेंटर पर करीब 10 सुरक्षाकर्मियों का स्टाफ होगा। परीक्षा लेने वाला स्टाफ इससे अलग होगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी जल्द ही पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
महत्वपूर्ण तथ्य
- परीक्षा मोड: ऑफलाइन (OMR बेस्ड)
- संभावित परीक्षा तिथि: 26-27 जुलाई 2024
- केंद्रों की संख्या: लगभग 1350
- उम्मीदवारों की संख्या: 13.47 लाख
- सुरक्षा बल: 13,000+ सुरक्षाकर्मी