Honda Activa 6G: होंडा एक्टिवा स्कूटर इंडियन मार्केट का सबसे ज्यादा बिकने वाला पॉपुलर स्कूटर है। अब कंपनी होंडा एक्टिवा 7g स्कूटर को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है लेकिन उससे पहले ही कंपनी ने अपने Honda Activa 6G स्कूटर की कीमत काफी काम करती है। इस एक्टिवा स्कूटर पर कंपनी काफी सस्ता फाइनेंस प्लान दे रही है जिससे इस स्कूटर को खरीदना और भी आसान हो गया है। तो चलिए आपको इसके फाइनेंस प्लान और इसके फीचर्स की पूरी डिटेल बताते हैं।
Honda Activa 6G स्कूटर में लगा इंजन
होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर के अंदर 109.51 cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर SI इंजन लगा हुआ है जो 5500 आरपीएम पर 8.84 Nm का मैक्सिमम टॉर्क और 8000 आरपीएम पर 7.79 Ps की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम है। होंडा कंपनी के इस 6G स्कूटर में ऑटोमेटिक क्लच के साथ CVT गियरबॉक्स का विकल्प देखने को मिलता है। यह होंडा स्कूटर 59.5 Kmpl का सिटी माइलेज और 55.9 Kmpl का हाईवे माइलेज देने में सक्षम है।
Honda Activa 6G स्कूटर में शानदार फीचर्स
होंडा कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले एक्टिवा 6G स्कूटर में आपको एनालॉग स्पीडोमीटर, शटर लॉक, क्लॉक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, एनालॉग टेकोमीटर, ESP टेक्नोलॉजी, एनालॉग ओडोमीटर, साइलेंट स्टार्ट विद ACG, इंजन स्टार्ट स्विच, एनालॉग ट्रिप मीटर, सीट ओपनिंग स्विच, हैलोजन हेडलाइट, लो फ्यूल इंडिकेटर, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप, कैरी हुक, बल्ब टेल लाइट और पास स्विच जैसे शानदार फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
Honda Activa 6G स्कूटर में ब्रेक और सस्पेंशन
होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर में आगे वाली साइट पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन लगे हुए हैं वही पीछे वाली साइड पर थ्री स्टेप एडजेस्टेबल स्ट्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन देखने को मिल जाते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम के अगर हम बात करें तो इस पॉपुलर होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर दोनों साइड पर ड्रम ब्रेक लगे हुए मिलते हैं।
Honda Activa 6G स्कूटर का कीमत और फाइनेंस प्लान
Honda Activa 6G स्कूटर की बेस वेरिएंट के लिए एक्स शोरूम कीमत 76,684 रुपए है जबकि टॉप वैरियंट के लिए कीमत 82,684 रुपए है। अगर आपका भी बजट इतना नहीं बन रहा है तो आप इसे केवल 9000 रुपए का डाउन पेमेंट जमा करवा कर अपना बना सकते हैं। इसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 81,369 रुपए का 36 महीने के लिए लोन जारी करेगा। जिसकी भरपाई हर महीने आपको 2,614 रुपए की ईएमआई किस्त देकर करनी पड़ेगी।
Also Read:- 8 साल की वारंटी, 195 km रेंज और 120 km/Hr की टॉप स्पीड के साथ Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर अब घर लाएं ₹3480 की मंथली EMI पर