जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नबर 14 में छापेमारी कर मो वाहिद और अस्मत को गिरफ्तार किया है. दोनों के विरुद्ध गुजरात के मोरबी थाना में करीब 99 लाख की साइबर ठगी मामले में पुलिस की तलाश थी. दोनों को मंगलवार को गुजरात की पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर जमशेदपुर न्यायालय के आदेश पर गुजरात ले जायेगी. दोनों की तलाश पुलिस को कई माह स थी. दोनों मानगो के जवाहर नगर 14 में रह रहा था. आरोपियो की गिरफ्तारी को लेकर गुजरात की पुलिस जमशेदपुर पुलिस की संपर्क में थी. उसके पास से एक आईफोन बरामद किया गया है.
गुजरात पुलिस ने मानगो पुलिस की मदद से छापेमारी कर उसे उसके घर से पकड़ा, जहां उसकी पत्नी भी मौजूद थी. पुलिस को जानकारी मिली कि वाहिद ने गुजरात के कई लोगों से ठगी कर लगभग 90 लाख रुपये अपने खाते में मंगवाए थे. गुजरात पुलिस टावर लोकेशन के आधार पर उसकी खोज में जुटी थी. आरोपी जामताड़ा और हजारीबाग से भागकर अपनी पत्नी के साथ जवाहर नगर रोड नंबर 14 में छुपा हुआ था. पुलिस को वाहिद के मोबाइल फोन से कई बैंकों के माध्यम से हुए ट्रांजेक्शनों के सबूत मिले हैं. फिलहाल पुलिस और पूछ तक कर रही है.