गम्हरिया: देशभर में वासंती नवरात्र की धूम है. इधर सरायकेला के जमालपुर सतबोहनी में श्रीश्री सार्वजनिक बसंती पूजा कमेटी की ओर से आयोजित वासंती पूजा में शनिवार को महाष्टमी के मौके पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. लोग सुबह से ही हाथों में पूजा की थाल लिए माता के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचते रहे.
कमेटी के मुख्य संरक्षक बंकिम चौधरी ने बताया कि पिछले 51 वर्षों से यहां मां दुर्गा की पूजा हो रही है. श्रद्धालु पूरे भक्ति भाव से इस पूजा को संपन्न कराते हैं. इस बार भी यहां भक्तिमय माहौल में माता की पूजा- अर्चना हो रही है. उन्होंने माता रानी से क्षेत्र के लोगों के सुख-शांति और समृद्धि की कामना की.