जिन बच्चो ने CTET के एग्जाम पिछले महीने यानी दिसम्बर में दिए थे उनके लिए एक बड़ी खबर है की सी बी एस ई (CBSE ) बोर्ड उनके रिजल्ट जल्दी ही जारी करने वाला है . आपको अगर अपना परिणाम देखना है तो आप उनकी वेबसाइट जो CTET की है वहा जा कर अपना परीक्षा का परिणाम देख सकते है . यहाँ पर आपको एग्जाम से रिलेटेड और रिजल्ट की सब जानकारी मिल जाएँगी जहा से आप आसानी से अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते है .
CTET 2024 का परिणाम देखे ऑफिसियल वेबसाइट से
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जो दिसंबर में CTET वालो की पात्रता की परीक्षा ली थी उसका रिजल्ट अब आने ही वाला है अगर आपको भी देखना है तो आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते है . साथ ही सी बी एस ई की वेबसाइट पर भी आपको वोही परिणाम आसानी से मिल जायेंगे इसके लिए आपके पास आपका रोल नंबर होना जरूरी है जिसको आप वहा डाल कर अपने अंक और परिणाम जान सकते है .
CTET 2024 पास करने के न्यूनतम अंक कितने है
वैसे तो CTET में पास होने के लिए विभाग ने एक परसेंट फिक्स की है आपको इस एग्जाम में पास होने के लिए 60 परसेंट मार्क्स लेने होंगे अगर आप जनरल केटेगरी के है तो 150 में से 90 परसेंट लेना जरूरी है . लेकिन अगर एस सी से तो आपको कम मार्क्स लेने होंगे 55 परसेंट चाहिए और 82 नंबर बनते है इनके पास होने के .
आपको बता दे की वैसे तो विभाग ने ये घोषणा की थी रिजल्ट 5 जनवरी के आसपास घोषित की जाएँगी लेकिन किसी कारणों से ये लेट हो गया है और अब खबर आ रही है की इसको जनवरी के दुसरे हफ्ते में घोषित किया जायेंगा . आपको अपना परिणाम देखने के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाना होंगा और वहा जाकर अपनी जन्म तिथि और रोल नंबर दर्ज करे वहा स्क्रीन पर आपका परिणाम दिख जायेंगा .