मुंबई। सोनी टीवी का सबसे पॉपुलर और लंबा चलने वाला शो ‘CID’ सालों के बाद एक बार फिर वापस आ रहा है। फैंस की डिमांड और उनके प्यार ने शो के मेकर्स को इसका सीजन 2 लाने पर मजबूर कर दिया। शो में सभी पुराने किरदारों की वापसी होने वाली है। एसीपी प्रद्युमन, इंस्पेक्टर दया और अभिजीत एक बार फिर अपने किरदारों को प्ले करेंगे। हाल ही में शो का एक प्रोमो भी जारी किया गया था जिसमें अभिजीत ने दया पर गोली चला दी थी। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस सवाल को भी काफी ट्रेंड कर दिया था कि आखिर वो क्या कारण था जिसकी वजह से अभिजीत ने दया को गोली मारी।
डीसीपी चितरोले की CID 2 में एंंट्री
अब शो से एक और खबर सामने आ रही, जिससे उम्मीद है कि शो के फैंस के अंदर शो को लेकर उत्सुकता और बढ़ा सकती है। सास बहू बेटियां की टीम को मिली जानकारी के मुताबिक, शो में नए किरदार की एंट्री होने वाली है। शो में डीसीपी चितरोले के किरदार की एंट्री होगी जिसका रोल और कोई नहीं बल्कि शो के प्रोड्यूसर बी.पी.सिंह निभाएंगे।
शो में इससे पहले भी वो डीसीपी चितरोले का किरदार पहले भी चुके हैं। वो कुछ एपिसोड्स में डीसीपी बनकर आए थे। इस बार उम्मीद लगाई जा रही है कि डीसीपी चितरोले का किरदार शो में लंबे समय तक रह सकता है। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि शो के फैंस को ये नया किरदार कितना लुभा पाता है। बात करें शो की, तो शो की शूटिंग अभी चल रही है और ऐसी उम्मीद है कि शो का पहला एपिसोड भी जल्द ही लोगों को सोनी टीवी पर देखने को मिलेगा।