जमशेदपुर : केंद्रीय बजट को लेकर कारोबार जगत ने स्वागत किया है. इसको मिलाजुला बजट करार दिया है और कहा है कि इससे देश आर्थिक तौर पर मजबूत होगी.
विकास में तेजी आयेगी : मुकेश मित्तल
मारवाड़ी समाज के नेता मुकेश मित्तल ने बजट की तारीफ की है. श्री मित्तल ने कहा है कि केन्द्रीय बजट 2025 गरीब, युवा, किसान, नारीशक्ति एवं मध्यम वर्ग को केन्द्र में रखकर बनाया गया है. इस बजट का मुख्य उद्देश्य डायरेक्ट टैक्स में राहत देते हुए मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति बढ़ाना, समावेशी विकास को प्रोत्साहित करना, और निजी निवेश को बढ़ावा देना है. राजकोषीय घाटे को नियंत्रित करते हुए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 4.4% रखने का प्रयास भी किया गया है, जिससे देश की आर्थिक स्थिरता बनी रहे.
मध्यमवर्गीय करदाताओं के लिए कर्ज की किस्त चुकाना होगा आसान – संदीप मुरारका
सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के कॉपटेड सदस्य संदीप मुरारका ने बजट पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे करदाता जिनकी आय बारह लाख तक की है और उन्होंने गृह लोन या होम लोन अथवा कोई छोटा लोन ले रखा है. किंतु पिछले दो तीन वर्षों से महंगाई की वजह से समय पर किस्त नहीं चुका पा रहे थे. उनके लिए यह बजट एक तोहफा लेकर आया है. प्रतिमाह एक लाख रूपये कमाने वाले को जो आयकर देना पड़ता था, अब वो नहीं देना पड़ेगा. जिससे वह करदाता उस रकम का उपयोग अपने कर्ज की किस्त चुकाने के लिए कर सकता है. दीर्घ अवधि में बैंको को इस निर्णय का लाभ मिलेगा और उनका एनपीए घटेगा. यह रकम पुनः घूम कर बैंको के जरिए घरेलू बाजार में आएगी, जिसका लाभ उद्योग व व्यवसाय को मिलेगा. यह सकारात्मक निर्णय है, इसका स्वागत किया जाना चाहिए.
ऐतिहासिक और समावेशी बजट, विकसित भारत की दिशा में देश चल पड़ा है- सुरेश सोंथालिया
कनफ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेश सोंथालिया ने कहा है कf केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समावेशी विकास के विज़न को सार्थक करता है और अब भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के रास्ते पर चल पड़ा है. 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं और 25 लाख की आय वाले व्यक्ति को टैक्स में एक लाख रुपए का लाभ होगा – यह बहुत बड़ी राहत है, जिसका देश भर के साथ जमशेदपुर के व्यापारियों ने बड़ा स्वागत किया है. सुरेश सोंथालिया ने केंद्रीय बजट को एक सशक्त आर्थिक दस्तावेज बताते हुए कहा की बजट से देश भर मै व्यापार और लघु उद्योग को बढ़ावा देने की अनेक घोषणाओं से जहां व्यापार के नए अवसर उपलब्ध होंगे वहीं दूसरी ओर ईज़ इफ डूइंग बिज़नेस के तहत व्यापार करने की प्रक्रिया भी अधिक सुगम होगी. यह बजट देश के समग्र विकास को गति देने वाला, व्यापारियों, उद्यमियों, मध्यम वर्ग और युवाओं के लिए प्रोत्साहन देने वाला बजट है. यह बजट आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम है और देश के आर्थिक विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला साबित होगा. झारखंड कैट के संगरक्षक प्रभात शर्मा ने कहा की व्यापार और उद्योग के लिए यह बेहद प्रगतिशील बजट है. व्यापार जगत को सहूलियत देने के लिए कराधान (टैक्स) में संतुलन बनाए रखा गया. डिजिटल और एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को और सरल बनाया गया है, जिससे व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा. कैट कोल्हान के संघठन मंत्री किशोर गोलेच्छा ने बताया रोजगार सृजन के लिए नई योजनाओं की घोषणा की गयी है. बुनियादी ढांचे (इन्फ्रास्ट्रक्चर) पर निवेश से अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी. टार्टअप और उद्यमियों के लिए प्रोत्साहन योजनाएं जो भारतीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा देंगी. कैट वित समिति के दिलीप गोलेच्छा और पीयूष चौधरी ने कहा टीवी और एलसीडी पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी से घटकर ढाई परसेंट कर दी है इससे टीवी में एलसीडी सस्ते होंगे तथा आम आदमी की खरीद की रेंज में आ जाएंगे, उधर देश के सीनियर सिटीजंस को आईटीआर भरने की सीमा 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दी है इससे देश के बुजुर्गों को आईटीआर भरने में सुविधा होगी.
संसद भवन में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिंहभूम चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) अनिल मोदी ने कहा कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला बजट है. देश के व्यापारिक और औद्योगिक परिवेश के हिसाब से यह एक दूरदर्शी बजट है. इस बजट में सरकार ने उद्योग व्यापार के साथ-साथ सभी वर्गों का ध्यान रखने की बात की है. उन्होंने कहा कि इस बजट में एम एस एम ई सेक्टर के लिए बड़े पैकेज की घोषणा की गई है. साथ ही वित्त मंत्री ने कहा है कि देशके निर्यात का लगभग 55% एमएसएमई के माध्यम से होगा. इस घोषणा से इस सेक्टर को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा की सूक्ष्म उद्योगों के लिए एमएसएमई क्रेडिट गारंटी 5 से बढ़कर 10 करोड़ करना सकारात्मक है. उन्होंने कहा की वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज आयकर पर कटौती की सीमा को एक लाख तक किया जाना सुखद है.12 लाख तक की आय को कर मुक्त करना भी आम लोगों के हित में कल्याणकारी कदम है. उन्होंने कहा कि एस टी एस सी महिलाओं को 2 करोड़ तक के टर्म लोन की घोषणा भी सकारात्मक है.
सिंहभूम चैंबर के पूर्व महासचिव ने भरत वसानी ने आम बजट का स्वागत किया – सिंहभूम चैंबर के पूर्व महासचिव ने भरत वसानी ने आम बजट का स्वागत किया. देश यह बजट लोगों की उम्मीद के मुताबिक कोई बड़ी तात्कालिक राहत देता नजर नहीं आ रहा है. भविष्य के लिए बजट, दूरदर्शी और आशाजनक है. भविष्य के विकास के लिए राज्यों को शामिल करने वाली कई योजनाएं. उम्मीद है कि झारखंड भी इसमें शामिल होगा. बिहार जैसे वर्जिन क्षेत्रों को भविष्य के विकास के लिए लिया गया है. देश को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने के लिए, यह पूर्वी क्षेत्र होगा जिसे विकास प्रदान करना होगा. “उड़ान” योजना के लिए कई दूरस्थ स्थानों को शामिल करके हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना, 120 नये हवाई अड्डे स्थापित किये जायेंगे. (आशा है कि लंबे समय से लंबित जमशेदपुर हवाईअड्डे का काम पूरा हो जाएगा). संपूर्ण पूर्वी क्षेत्र खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए निर्धारित हो बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित किया जाएगा. कुल मिलाकर, एक बढ़िया बजट पेश किया गया. सभी हितधारकों के लिए बेहतर परिणाम के लिए हाथ मिलाने और काम करने का समय आ गया है.