नई दिल्ली : मंगलवार को 12वीं के साथ साथ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं के भी रिजल्ट घोषित कर दिये है, जो पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 0.06 फीसदी अधिक है. अभ्यर्थी अपने रिजल्ट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर देख सकते है. इस वर्ष 10वीं में 93.66 फीसदी विद्यार्थी पास हुए है. वहीं फिर लड़कियों का प्रदर्शन लड़को से अच्छा रहा है. लड़कियां 95 फीसदी पास हुई है, जबकि लड़के 92.63 फीसदी पास हुए है. यानी लड़कियों का रिजल्ट लड़को से 2.37 फीसदी अधिक रहा है. वहीं ट्रांसजेंडर का रिजल्ट 95 फीसदी रहा. इस वर्ष 23,85,079 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से 23,71,939 विद्यार्थी एग्जाम में बैठे. एग्जाम में उपस्थित इन छात्रों में से 22,21,636 पास हुए हैं.
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट में त्रिवेद्रम रीजन अव्वल – सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में इस साल त्रिवेंद्रम के छात्रों का परिणाम सबसे बेहतर रहा है. यहां 99.79 फीसदी विद्यार्थी पास हुए है. वहीं दूसरे नंबर पर विजयवाड़ा है.
गौरतलब है कि इस बार सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक आयोजित की गयी थी. वहीं 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थी. परीक्षा के लिए 42 लाख से ज्यादा छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था, जिसमें 10वीं के कुल 24.12 लाख छात्र और 12वीं के कुल 17.88 लाख छात्र शामिल हुए थे. यहां पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे. वहीं यदि किसी छात्र के एक या दो विषय में न्यूनतम मार्क्स से कम आते हैं तो कंपार्टमेंट मानी जाएगी. वहीं दो से ज्यादा विषयों में 33 नंबर से कम आने पर छात्र फेल माने जाएंगे.