Business Success Story: सामान्य तौर पर अगर IIT से पढ़ाई करते हैं तो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली युवाओं को मल्टीनेशनल कंपनियों में अच्छी जॉब ऑफर होती है। जहां पर लाखों रुपए महीने की सैलरी उनको दी जाती है कई बार इन युवाओं को करोड़ों रुपए का पैकेज में मिल जाता है। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं ऐसे युवा की जिसने मल्टीनेशनल कंपनियों का ऑफर छोड़कर खुद की अपनी की शुरुआत की और उसे 50 करोड रुपए की सालाना टर्नओवर तक लेकर गए हैं।
आज इस आर्टिकल में हम ग्राम उन्नति स्टार्टअप की सफलता की कहानी जानेंगे। जैसे आपको भी बिजनेस के बारे में थोड़ी अच्छी जानकारी मिल सकेगी।
Business Success Story
आज हम आपको बताने वाले हैं गुरुग्राम के रहने वाले अनीश जैन की कहानी जिन्होंने ऐसा बिजनेस शुरू किया कि हर साल 50 करोड रुपए का टर्नओवर हो जाता है। इन्होंने आईआईटी खरगपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है लेकिन नौकरी का ऑफर रिजेक्ट करके इन्होंने खुद का बिजनेस शुरू करने का मन बना लिया और आज उनकी सफलता सभी को मोटिवेट करती है।
यह बिजनेस कर रहा किसानो की समस्या हल
किसने को खेती करते देखकर अनीश को यह आइडिया आया कि वह जो भी फसल बेचते हैं उनको एक सही दाम नहीं मिलता है। वही बहुत सारी कंपनियों को क्वालिटी वाली फसल की जरूरत होती है जो उनको सही समय पर नहीं मिलती है। बस अनीस जैन को यहीं पर बिजनेस का आईडिया मिल गया और वह किसने की क्वालिटी वाली फसल और कंपनियां जिनको जरूरत है अच्छी फसल की उनके बीच में काम करने लगे।
ग्राम उन्नति स्टार्टअप
इसके बाद उन्होंने 2013 में ग्राम उन्नति स्टार्टअप की शुरुआत कर दी जिसका मुख्य काम था कि वह किसने और बड़ी-बड़ी कंपनियों के बीच में एक मेडिएटर का काम करते थे। ताकि किसानों को फसल का सही दाम मिल जाए और कंपनियों को जरूरत के अनुसार अच्छी क्वालिटी की फसल मिल जाए।
कैसी मिलती फंडिंग
इस बिजनेस को शुरू करने में इन्हें बहुत ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ा शुरुआत में जब इन्होंने बिजनेस चलाया तो इनको अपने परिवारजनों की मदद लेनी पड़ी और अपने दोस्तों को रिश्तेदारों से पैसा भी उधार लिया। इसके बाद में इन्होंने अपना यह स्टार्टअप शुरू किया इन्होंने पूरे जुनून के साथ अपने इस बिजनेस में काम किया जिसकी वजह से इन्हें अच्छी सफलता मिली।
कंपनी का काम और टर्नओवर
बात करें इस कंपनी की सफलता की कहानी की तो यह है आठ राज्यों में अपनी सर्विस देती है यहां पर यह कंपनी 18 से 20 प्रकार के अलग-अलग फसले और सब्जियों के लिए काम कर रही है। इन सब्जियों में अनाज तिलहन डाल फल सब्जियां मसाले आदि शामिल है राजस्थान में जो भी किसान सोयाबीन की खेती करते हैं या सरसों की खेती करते हैं। उनके साथ कंपनी कॉन्ट्रैक्ट के साथ काम करती है और अब तक इस प्लेटफार्म के साथ लाखों की संख्या में किसान जुड़ चुके हैं।
यहां पर कंपनी हर साल 50 करोड रुपए का टर्नओवर बना रही है। अगर यह है किसी इंजीनियरिंग की जॉब कर रहे होते तो मात्र इनको 50 लाख रुपए का पैकेज मिल रहा होता।