B.Com अपने देश में सबसे ज्यादा किए जाने वाले Courses में से एक है। लेकिन अभी के समय में काफी सारे स्टूडेंट्स CA की की पढ़ाई करना चाहते हैं। ऐसे में उनके मन में सवाल रहता है की B.Com के बाद CA कैसे करें या B.Com के साथ CA कैसे करें?
अगर आप भी ऐसे ही सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें। क्योंकि इसमें हम बीकॉम के बाद सीए करने के पूरे प्रोसेस और इससे जुड़े सभी महत्वपूर्ण चीजों के बारे में विस्तार से बताएंगे। तो चलिए दोस्तों अब ज्यादा वक्त गंवाए बिना इस बारे में जानते है:
इस पोस्ट में आप जानेंगे –
B.Com के बाद CA कर सकते है, क्या?
हाँ, B.Com के बाद CA कर सकते हैं। अगर आपके B.Com में 55% या उससे अधिक अंक हैं, तो आप “Direct Entry Scheme” के तहत CA Intermediate में आसानी से प्रवेश कर सकते हैं। जिससे आपको CA Foundation परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होती।
CA Intermediate की दोनों ग्रुप्स पास करने के बाद 3 साल का प्रैक्टिकल ट्रेनिंग करना होगा। ट्रेनिंग के अंतिम 6 महीने में रहते हुए आप CA Final के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद, आपको ICAI से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की डिग्री प्राप्त होती है।
बता दें की B.Com की पढ़ाई से आपको अकाउंटिंग और फाइनेंस की अच्छी समझ मिलती है, जो की CA में काफी सहायक होती है।
B.Com के बाद CA कैसे करें?
B.Com के बाद CA करने के लिए आपको सीधे CA Intermediate में प्रवेश लेना है फिर आपको ICAI की ऑफिशियल साइट में जाकर आवेदन करना है। इसके बाद CA Intermediate की तैयारी करें फिर आर्टिकलशिप (प्रैक्टिकल ट्रेनिंग) भी आपका करना होगा। प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के आखिरी 6 महीने में आपको CA Final की परीक्षा के लिए आवेदन करना है और परीक्षा में पास होना। इसके बाद आपो CA की डिग्री मिल जायेगा।
दोस्तों चलिए इस प्रोसेस को Step by Stpe समझते हैं, इससे आपको बीकॉम के बाद सीए करने के बारे में सटीक जानकारी मिलेगा।
- सीधे CA Intermediate में प्रवेश ले: अगर आपके B.Com में 55% या इससे ज्यादा अंक आए हैं, तो आप “Direct Entry Scheme” के तहत CA Intermediate में दाखिला ले सकते हैं। यहां आपको CA Foundation की परीक्षा देने की ज़रूरत नहीं होगी।
- आवेदन करें: सबसे पहले, आपको ICAI (Institute of Chartered Accountants of India) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर CA Intermediate के लिए आवेदन करना होगा।
- CA Intermediate की तैयारी करें: रजिस्ट्रेशन के बाद, आपको CA Intermediate की परीक्षा की तैयारी करना है। इसमें कुल 8 पेपर होते हैं, जिन्हें दो ग्रुप्स में बांटा गया है। आप एक-एक करके दोनों ग्रुप्स की परीक्षा दे सकते हैं।
- आर्टिकलशिप (प्रैक्टिकल ट्रेनिंग) पूरा करें: CA Intermediate के दोनों ग्रुप्स पास करने के बाद, आपको 3 साल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी पूरा करना होगा। बता दें की इस ट्रेनिंग को आपको किसी अनुभवी CA के साथ करना होता है, जो आपको असली काम सिखाते है।
- CA Final: आर्टिकलशिप के आखिरी 6 महीने में रहते हुए, आप CA Final की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद, आपको CA की डिग्री मिल जाएगी।
Friends इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से B.Com के बाद CA बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: B.Com में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
B.Com के साथ CA कर सकते हैं, क्या?
हाँ, आप B.Com के साथ-साथ CA (चार्टर्ड अकाउंटेंसी) भी कर सकते हैं। अधिकतर स्टूडेंट्स B.Com के साथ साथ CA की तैयारी करते हैं क्योंकि दोनों का सिलेबस लगभग एक जैसा होता है। बता दें की CA एक प्रोफेशनल कोर्स है जिसमें अकाउंटिंग, टैक्सेशन, फाइनेंस और ऑडिटिंग की पढ़ाई होती है।
B.Com के साथ CA कैसे करें?
B.Com के साथ CA करने के लिए आपको B.Com के पहले या दूसरे साल में ही CA का फाउंडेशन लेवल (CA Foundation) का एग्जाम देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद, आप ग्रेजुएशन करते-करते CA के अगले लेवल्स यानी CA Intermediate और CA Final की तैयारी कर सकते हैं।
इस तरह, B.Com और CA को एक साथ करने से समय की बचत होती है और दोनों की पढ़ाई में भी तालमेल बैठा रहता है।
यह भी पढ़ें: Graduation के बाद CA कैसे बने?
B.Com के बाद CA की तैयारी कैसे करें?
B.Com के बाद CA की तैयारी करने के लिए आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- सबसे पहले, आपको यह समझना होगा कि CA बनने के लिए आपको ICAI द्वारा आयोजित तीन परीक्षाओं (CA Foundation, CA Intermediate, और CA Final) का। पैटर्न कैसा है और कैसे सवाल आते है।
- अगर आपने B.Com में 55% या ईससे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं, तो आपको CA Foundation एग्जाम देने की जरूरत नहीं पड़ेगा। आप सीधे CA Intermediate कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- B.Com करने के बाद, सीधे CA Intermediate के लिए ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद, ICAI से आपको स्टडी मटीरियल मिल जायेगा।
- परीक्षा की तैयारी के लिए एक अच्छे स्टडी प्लान की जरूरत होती है। Daily 6 से 8 घंटे की पढ़ाई करें और सभी विषयों को अच्छी तरह से समझें। B.Com के कुछ विषय CA में शामिल होते हैं, इसलिए आपको इसकी बेसिक जानकारी मिल जाएगी।
- अगर आपको किसी सब्जेक्ट में कठिनाई होती है, तो आप कोचिंग क्लास भी जॉइन कर सकते हैं। साथ ही सेल्फ स्टडी पर भी आपको अच्छा खासा ध्यान देना होगा।
- CA Intermediate के दोनों ग्रुप्स के एग्जाम पास करने के बाद, आपको 3 साल की आर्टिकलशिप ट्रेनिंग भी करनी होती है। यह एक प्रकार की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग है जो किसी CA के अंतर्गत की जाती है।
- आर्टिकलशिप के दौरान ही आप CA Final की तैयारी शुरू कर सकते हैं। इस समय का आपको सही उपयोग करना है और सभी विषयों को अच्छे से कवर करना है।
- दोस्तों, CA की तैयारी में धैर्य और लगातार मेहनत की काफी ज्यादा जरूरत होती है। अपने टारगेट पर फोकस रखें और खुद को मोटिवेट करते रहें।
अगर आप इन सभी स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो करते हैं, तो B.Com के बाद आप आसानी से CA की तैयारी कर सकते हैं।
क्या मैं 2 साल में सीए पूरा कर सकता हूं?
नहीं, आप केवल 2 साल में CA को पूरा नहीं कर सकते। CA का कोर्स काफी ज्यादा बड़ा और काफी ज्यादा समय लेने वाला कोर्स है। इसे पूरा करने में आमतौर पर कम से कम 4.5 से 5 साल का समय लगता है।
यह भी पढ़ें: CA बनने के लिए कौनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए?
FAQs:
1. बीकॉम के बाद CA कितने साल का होता है?
B.Com के बाद CA पूरा करने में लगभग 4.5 से 5 साल लगते हैं। इसमें CA Intermediate, 3 साल की आर्टिकलशिप और CA Final की परीक्षा शामिल है।
2. B.Com के बाद CA Intermediate कैसे करे?
B.Com के बाद CA Intermediate करने के लिए, ICAI में रजिस्टर करें, CA Foundation की छूट का लाभ लें, अच्छे से पढ़ाई करें, रोजाना अध्ययन और मॉक टेस्ट लें और परीक्षा देने के बाद प्रैक्टिकल ट्रेनिंग शुरू करें।
निष्कर्ष (B.Com Ke Baad CA Kaise Kare)
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह ब्लॉग पोस्ट काफी ज्यादा पसंद आया होगा और आपको सही जानकारी मिला होगा। मैने कोशिश किया है की आपको B.Com के बाद CA कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी दूं। आप चाहें तो कॉमेंट के माध्यम से इससे जुड़े कुछ सवाल पूछ सकते हैं।
साथ ही पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी इसके बारे में पता चले और इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़ें।
[