Avadh Ojha : अवध ओझा सर का नाम पूरे भारत के विद्यार्थी जानते हैं। अब यही अवध ओझा सर दिल्ली में आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। इन्होंने अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। 2025 में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसी वजह से दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने यह बड़ा दांव खेला है। इसकी वजह से सभी स्टूडेंट वर्ग आम आदमी पार्टी की तरफ आकर्षित होने वाले हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी बहुत तेजी से वायरल किया जा रहा है।
अवध ओझा सर बहुत ही फेमस हैं और आम आदमी पार्टी में उनके शामिल होने की वजह से पार्टी का आभूषण और भी बढ़ गया है। पार्टी की सदस्यता देने के बाद खुद मनीष सिसोदिया उनको अपने साथ गाड़ी में लेकर आम आदमी पार्टी के ऑफिस में पहुंचे। दिल्ली में आम आदमी पार्टी इस समय सभी पढ़े-लिखे लोगों को पार्टी में शामिल करने की लगातार कोशिश कर रही है। कुछ समय पहले ही समाजशास्त्र के रिटायर्ड प्रोफेसर आनंद कुमार भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।
अवध ओझा सर को मिलेगा सम्मान
अवध ओझा सर को दिल्ली की आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद बहुत बड़ा सम्मान मिलेगा। या फिर इनका भी हाल आनंद कुमार जैसा ही होने वाला है, जिन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में चुनाव लड़े थे, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। जो भी छात्र यूपीएससी और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हैं, उनके बीच अवध ओझा सर काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। सोशल मीडिया पर उनकी मोटिवेशनल स्पीच की वीडियो काफी ज्यादा वायरल होती हैं और लोग इन्हें ध्यान से सुनते हैं।
अवध ओझा सर से जब सवाल पूछा गया कि क्या वह 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी उन्हें जो भी आदेश देगी, वह वही करेंगे, जो पार्टी की भलाई के लिए सही होगा। ऐसे में अरविंद केजरीवाल जी ने भी कहा था कि थोड़ा बहुत सस्पेंस हमेशा बना रहना चाहिए।
अवध ओझा सर की राजनीति में दिलचस्पी
अवध ओझा सर राजनीति में क्यों रुचि रखते हैं और कब से रखते हैं, इसके बारे में जब उनसे बात की, तो उन्होंने बताया कि इनको राजनीति में दिलचस्पी बहुत पहले से थी। प्रयागराज में लोकसभा चुनाव में यह सीट हासिल करके चुनाव लड़ना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने बहुत सारे भाजपा नेताओं से मुलाकात भी की थी, लेकिन उस समय इनका टिकट नहीं मिल पाया था। इसके बाद इनके कैसरगंज सीट से भी चुनाव लड़ने की चर्चा आई थी, लेकिन वहां पर अखिलेश यादव चुनाव में खड़े हो गए थे।
अवध ओझा सर 2017 में बातचीत के दौरान अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए नजर आ चुके हैं। इनका एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें यह अरविंद केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए नजर आ रहे हैं।