जमशेदपुर : गम्हरिया स्थित अरका जैन यूनिवर्सिटी में 3 जून को तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस भव्य एवं गरिमामयी समारोह में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि सम्मानित अतिथि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा स्थानीय विधायक चम्पाई सोरेन होंगे. समारोह दोपहर 2:30 बजे राज्यपाल श्री गंगवार के आगमन के साथ आरम्भ होगा.
2322 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी डिग्री : विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि दीक्षांत समारोह में वर्ष 2023 और 2024 में उत्तीर्ण स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के कुल 2322 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. इनमें अधिकांश विद्यार्थियों को बेहतर प्लेसमेंट भी मिल चुका है. साथ ही कई विद्यार्थी और उच्चतर शिक्षा के लिए अध्यनरत हैं.
इन पाठ्यक्रमों के छात्रों को मिलेगी डिग्री : बीबीए, बीकॉम (ऑनर्स), एमबीए, बीसीए, एमसीए, बीए अंग्रेज़ी ऑनर्स, बीए फैशन डिजाइन ऑनर्स, बीए पत्रकारिता एवं जनसंचार ऑनर्स, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, फार्मेसी, बी ऑप्टोमेट्री और सभी इंजीनियरिंग विभागों के छात्र-छात्राएं इस दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करेंगे.
48 टॉपर्स को मिलेगा गोल्ड मेडल, राज्यपाल करेंगे सम्मानित : समारोह के सबसे खास क्षणों में से एक रहेगा स्वर्ण पदक वितरण, जहां विभिन्न संकायों के 48 टॉपर्स को गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा. इनमें वर्ष 2023 के पासआउट 26 तथा 2024 के 22 गोल्ड मेडलिस्ट शामिल हैं. इन टॉपर्स को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित करेंगे.
वर्ष 2023 में पासआउट गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थी : प्रियंका कुमारी, सूर्या गोवरा, तुहिना रॉय, सुमैरा निदा, संगीता कुमारी, राकेश कुमार दास, सुदीप्त महतो, नितेश तिवारी, रोहित राज, बाबुल हलदर, इंद्रजीत कुमार सिंह, पंकज कुमार महतो, जया दुबे, सलोनी कुमारी, साहिल कुमार, सतप्रीत कौर, जयश्री समद, प्रियंका दासगुप्ता, कशफिन कामर, अंजलि गुप्ता, शुभजीत दास, वंशिका मल्होत्रा, साहिद अफरीदी, बिर्भद्र मंडल, हरबंश लाल साहू, अमरेन्द्र कुमार मिश्रा.
वर्ष 2024 में पासआउट गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थी : एकता केशरी, असेवता स्तुति एक्का, तान्या गुप्ता, जैस्मिन धनजल, हरमीत सिंह, मनोज गोराई, मोहम्मद युसुफ अली, स्निग्धा सिंह, नाहिदा तबस्सुम, संजना कुमारी, श्रेया बनर्जी, धैर्य आचार्य, मेघा इंदल, सतपाल सिंह, आयुष शर्मा, उषा कुमारी, गुरप्रीत कौर, मेघा सेनगुप्ता, एएस सिथालक्ष्मी, प्रिया गोप, सोमनाथ लाहा, अभिनंदन दास मोदक. (नीचे भी पढ़ें)
21 शोधार्थियों को मिलेगी पीएचडी उपाधि : इस वर्ष 21 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। इनमें हर्षिता गुप्ता, , बिक्रांत तिवारी, मंदीप कौर, विशाखा जोसेफ, स्वेता कुमारी, नौशिन रज़ी, तैयबा खातून, रानी झा, चंचल मंडल, अभिषेक उपाध्याय, शालिनी प्रसाद, अमित कुमार सिंह, शबनम खातून, रोहन विजय शांडिल्य, रीता कुमारी, उषा कुमारी, इम्तियाज अहमद, सुमित कुमार मिश्रा, अमित चतुर्वेदी, बीना, निधि कुमारी शामिल हैं.
विशेष आकर्षण होगी अकादमिक शोभायात्रा : समारोह की शुरुआत एक भव्य अकादमिक शोभायात्रा से होगी, जिसमें मुख्य अतिथि राज्यपाल, कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव और सभी संकायों के डीन हिस्सा लेंगे। यह शोभायात्रा समारोह को विशेष गरिमा प्रदान करेगी.
पूरे उत्साह के साथ तैयारी में जुटा विश्वविद्यालय परिवार : विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) ईश्वरन अय्यर, प्रतिकुलपति प्रो. (डॉ.) अंगद तिवारी और कुलसचिव डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में संपूर्ण विश्वविद्यालय परिवार इस समारोह को स्मरणीय और भव्य बनाने में पूरी निष्ठा से जुटा हुआ है. उल्लेखनीय है कि अरका जैन यूनिवर्सिटी का यह दीक्षांत समारोह न केवल डिग्री वितरण का मंच होगा, बल्कि छात्रों के अथक परिश्रम, विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट शैक्षणिक परिवेश और राज्य की प्रगति का प्रतीक भी बनेगा.