Air India Passenger Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा हुआ है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक यहां के मिघना नगर इलाके में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया है। प्लेन क्रैश के बाद कई किलोमीटर तक धुएं के गुबार दिखाई दे रहे हैं। हादसा टेकऑफ के समय हुआ। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक फ्लाइट का पीछे का हिस्सा किसी पेड़ से टकराने की बात सामने आ रही है। विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। बताया जा रहा है कि विमान में 242 यात्री सवार थे।
एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पाकर अहमदाबाद फायर टीम मौके पर पहुंच गई है। सभी आपात सेवाओं को बचाव और राहत कार्य में लगा दिया गया है। हादसे के बाद पूरे इलाके में हर तरह धुंआ ही धुंआ है। हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है इसकी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।