आदित्यपुर: आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में शांति समितियों की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. इधर गुरुवार को सरायकेला उपायुक्त एवं एसपी के निर्देश पर आदित्यपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए क्षेत्र में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. मालूम हो कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र से दो लाइसेंसी अखाड़ा निकलता है. बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों ने साफ- सफाई से लेकर पानी, बिजली और सड़क का मुद्दा भी उठाया. जिस पर संबंधित विभागों के पदाधिकारी को निर्देश देते हुए ससमय दुरुस्त करने की बात कही गई.

बैठक के दौरान क्षेत्र में खुलेआम शराब की बिक्री का मुद्दा भी जोर-जोर से उठा जिस पर थाना प्रभारी ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया. बैठक में गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी, अंचल अधिकारी कुमार अरविंद बेदिया, थाना प्रभारी विनोद तिर्की, नगर निगम, दमकल विभाग एवं बिजली विभाग के कर्मियों के अलावा शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे. अंचल अधिकारी कुमार अरविंद बेदिया ने बताया कि बैठक के दौरान जो भी मुद्दे सामने आए हैं उसे आपसी समन्वय स्थापित कर ससमय दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया है. विधि व्यवस्था संधारण को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे. वहीं थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने अशांति फैलाने वालों से सचेत रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मोहर्रम पर्व के दौरान किसी भी प्रकार से माहौल को अशांत करने का प्रयास करने वाले को बक्सा नहीं जाएगा. सोशल मीडिया पर विशेष निगाह रहेगी. जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.