आदित्यपुर: सरायकेला -खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत मांझी टोला में रविवार देर शाम अपराधियों ने दीपांकर भुईयां को गोली मार दी. हालांकि गोली दीपांकर के पैर में लगी है, जिसे आनन-फानन में टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है. (नीचे भी पढ़े)
जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि अपराधकर्मी सुभाष प्रमाणिक के बेटे ने दीपांकर को गोली मारी है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.