Oppo जो चीन का एक मशहूर ब्रांड है, जल्द अपनी प्रीमियम ‘Find X’ सीरीज के तहत अपना नया मॉडल लॉन्च करने जा रहा है, जो Oppo Find X9s है। यह मॉडल कंपनी के फुल-फ्लैगशिप वर्जन के मुकाबले काफी सस्ता होने वाला है। कुछ रिपोर्ट के हिसाब से इस फोन का साइज थोड़ा छोटा होगा। आइए रिपोर्ट में सामने आए इसके कुछ फीचर्स जानते हैं।
कॉम्पैक्ट लेकिन पावरफुल डिजाइन
Oppo Find X9s की सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसके डिजाइन और डिस्प्ले सेट-अप को खास बनाया गया है। लीक रिपोर्ट के हिसाब से इसमें लगभग 6.3 इंच की फ्लैट LTPS OLED स्क्रीन के साथ आएगा, जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन होगी। डिजाइन की बात करें तो इस फोन की स्क्रीन के चारों ओर सिमेट्रिकल बेजल्स होंगे और कोनों में हल्की गोलाई का डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए स्क्रीन के नीचे अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है, जिससे प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलेगा।

बड़ी बैटरी और प्रोसेसर
इस मॉडल की खासियतों में से एक चिपसेट और बैटरी भी है। कुछ रिपोर्ट के हिसाब से Find X9s में MediaTek Dimensity 9500+ चिपसेट हो सकता है, जो कि Dimensity 9500 का ओवरक्लॉक्ड वर्जन माना जा रहा है। वायरड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की भी उम्मीद है। साथ ही इस फोन में 7,000mAh की बैटरी मिल सकती है। यह वो कॉम्बिनेशन है जो आजकल फोन यूज़र्स चाहते हैं, फोन का साइज छोटा हो और बैटरी बड़ी मिले।
ट्रिपल 50 मेगापिक्सल कैमरा सेट-अप
फोटोग्राफी के मामले में Find X9s भी पीछे नहीं रहेगा। लीक खबर के हिसाब से इसमें रियर में 50MP + 50MP + 50MP के ट्रिपल कैमरा सेट-अप मिल जाता है। ये सिर्फ एक अनुमान है। इसके अलावा मेन, अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो भी शामिल किया जा सकता है। इसके उल्टा-वाइड और टेलीफोटो लेंस के भी 50MP वर्जन दिए जा सकते हैं। फोटो और वीडियो क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इसके सेंसर में भी बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।

कब लॉन्च होगा?
लीक रिपोर्ट के हिसाब से Find X9s को मार्च या अप्रैल 2026 सबसे पहले चीन में पेश किया जा सकता है। उसके बाद इसे भारत में लाया जाएग। हालांकि इसके लॉन्च को लेकर कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल तारीख या महीना नहीं बताया है। लेकिन कंपनी इसे जल्द ही भारत में पेश करेगी। कीमत कि बात कि जाए तो ये एक प्रीमियम सेगमेंट का फोन होने वाला है। बाकी सही और सटीक जानकारी तो इसके लॉन्च के वक्त ही सामने आएगी।
इन्हें भी पढ़ें:










