OnePlus हाल ही में ऑफिशियल तौर पर बताया है कि कंपनी OnePlus Pad 2 चीन में 27 अक्टूबर 2025 को लॉन्च करने जा रही है। इसी के साथ में कम्पनी OnePlus 15 सीरीज़ और Ace 6 भी पेश करेगी। ये लॉन्च प्री-ऑर्डर के साथ होगा, और चीन में ग्राहक पहले से बुकिंग कर सकते हैं।
दमदार डिस्प्ले और प्रोसेसर
OnePlus Pad 2 में कंपनी ने 3K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया है जो 144 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। यानी फोन देखने और इस्तेमाल करने में ये डिस्प्ले काफी स्मूद और फ्लूइड एक्सपीरियंस देगी। इसके अलावा चाइनीज़ वेरिएंट में MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट दिया गया है, जो टैबलेट को काफी हाई-परफॉर्मेंस वाला बनाता है। स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको 8GB+256GB, 12GB+256GB और 16GB+512GB स्टोरेज देखने के लिए मिलेंगे।

जानें क्या बदला
हैरत की बात करें तो इसके चीनी वर्ज़न में और ग्लोबल वर्जन में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं। इसका ग्लोबल मॉडल पहले ही जुलाई 2024 में लॉन्च हो चुका है जिसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 12 GB तक RAM और 9,510 mAh की बैटरी जैसी खूबियाँ थीं। दूसरी और चीन के इस वर्जन को Dimensity 9400+ के साथ पेश किया जा सकता है। इस तरह, इस टैबलेट के दो अलग-अलग मॉडल मार्केट में मौजूद होंगे, इसलिए खरीदने से पहले यह ध्यान देना जरूरी होगा कि कौन-सा वर्ज़न आपके लिए बेस्ट रहेगा।
लंबा बैकअप और तेज चार्जिंग
OnePlus Pad 2 में 9510mAh की बैटरी देखने के लिए मिलती है, जो आसानी से पूरे दिन की बैकअप दे सकती है। इस टैबलेट को 67W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ, जल्दी चार्ज किया जा सकता है, जिससे बिना किसी परेशानी के इस टैबलेट को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
बेहतरीन फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग
OnePlus Pad 2 में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके रियर कैमरा में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 30fps के साथ की जा सकती है और ये फोन EIS सपोर्ट करता है, जिससे वीडियो स्मूथ और स्थिर मिलती है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसका फ्रंट कैमरा 1080p वीडियो कॉलिंग के लिए काफी अच्छा है।

प्री-ऑर्डर व कलर्स
चीन में इस टैबलेट के लिए प्री-ऑर्डर पहले ही शुरू किए जा चुके हैं। कई प्लेटफार्म पर इसकी बुकिंग खुली है। ये टैबलेट दो अलग अलग रंगों में पेश किया जाएगा। जिसमें Azure (नीला) और Dark Gray (गहरा ग्रे) शामिल हैं। ये इन कलर्स में प्रीमियम फील देगा। अगर आप इसे ग्लोबल मार्केट में लेना चाहते हैं, तो लॉन्च के बाद ही इसकी सही कीमत का पता चलेगा।
भारत में भी धीरे धीरे टैबलेट-यूज का ट्रेंड बढ़ रहा है। वर्क फ्रॉम होम, ऑन-लाइन क्लास, एंटरटेनमेंट सब कुछ टैबलेट पर अच्छे से हो जाता है। OnePlus Pad 2 जैसे फीचर्स वाला टैबलेट इन जरूरतों को पूरा कर सकता है। मगर यह ध्यान देना जरूरी है कि भारत में यह मॉडल कब और किस वेरिएंट में आएगा।
इन्हें भी पढ़ें:










