बदायूं। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य के समस्त सरकारी सेवकों, सेवानिवृत्ति सरकारी सेवकों एवं उनके आश्रितों को हेल्थ कार्ड के उपयोग से कैशलेस चिकित्सा का लाभ अर्जित कराए जाने हेतु जिला स्तर पर विकास भवन में 20 नवंबर से 22 नवंबर तक तीन दिवसीय कैंप का आयोजन कराया जा रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य के समस्त सरकारी सेवकों, सेवानिवृत्ति सरकारी सेवकों एवं उनके आश्रितों को इस योजना अंतर्गत हेल्थ कार्ड बनवाने हेतु आवेदन व केवाईसी करने के लिए इस कैंप का लाभ उठाने के लिए कहा है।