बदायूं। नगर पालिका ने उर्स ए क़ादरी को लेकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पिछले पांच दिन से जामा मस्जिद से लेकर दरगाह मार्ग पर विशेष सफाई अभियान चलाकर नाले नालियां साफ कराई हैं, साथ ही गलियों और सड़कों पर चूना डलवाया है। नगर पालिका की टीम ने विशेष रूप से दरगाह मार्ग पर सफाई पर ध्यान दिया है, ताकि उर्स के दौरान जायरीनों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। मंगलवार से तीन रोज़ा उर्स ए क़ादरी की शुरुआत हो गई है। जिसको लेकर सोमवार शाम पूर्व मंत्री आबिद रज़ा दरगाह पहुंचे।
उर्स ए क़ादरी को नज़र रखते हुए सफाई निरीक्षक केशव गंगवार और सफाई नायक आनन्द बाबू अपनी टीम के साथ जुटे हुए हैं, ताकि उर्स के दौरान साफ सफाई को लेकर किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। क्योंकि चेयरपर्सन फात्मा रज़ा ने उर्स के लिए विशेष तैयारियां की हैं, जिससे जायरीन सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में उर्स में शामिल हो सकें। चेयरपर्सन ने बताया कि नगर पालिका ने उर्स के लिए विशेष इंतजाम किए हैं, हर साल की तरह इस साल भी नगर पालिका की ओर से दरगाह पर एक कैंप लगाया जाएगा। क्षेत्र में चेयरपर्सन फात्मा रज़ा की काफी प्रशंसा हो रही है।