InvITs vs Mutual Funds: निवेश करने के लिए म्यूचुअल फंड और InvITs यानी इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट दोनों ही अच्छे ऑप्शन हैं। दोनों में ही अपनी-अपनी खूबियां हैं। इन दोनों में लगाया पैसा अलग-अलग जगह पर निवेश किया जाता है। इसीलिए अलग तरीकों से रिटर्न मिलता है और अलग ही जोखिम है।
म्यूचुअल फंड में क्या होता है?
म्यूचुअल फंड्स निवेशकों के पैसों को शेयर बाजार (इक्विटी), बॉन्ड्स (डेट) या दोनों में लगाता है। आपको बाजार की बढ़त का लाभ मिल सकता है। पर अगर बाजार गिरता है तो नुकसान भी होता है। इस तरीके से उन लोगों को फायदा मिलता है, जो कुछ सालों के लिए निवेश करते हैं। जिन लोगों को पैसे की जरूरत जल्दी होती है और बाजार की थोड़ी-बहुत उतार चढ़ाव को सहन कर सकते हैं।
मान लीजिए कि आपने इक्विटी म्यूचुअल फंड में पैसा निवेश कर दिया और बाजार ऊपर जाता है तो आपके पैसे की कीमत बढ़ती है। पर अगर बाजार गिर जाता है तो आपके पैसे की कीमत भी गिर जाएगी। इसका मतलब आपको फायदा और नुकसान दोनों होगा।
Bharat InvITs Association के सीईओ NS Venkatesh कहते हैं कि म्यूचुअल फंड्स ऐसे लोगों के लिए अच्छा है, जो कम समय के लिए बाजार से जुड़ा रिटर्न चाहते हैं।
InvITs क्या होता है?
InvITs में कुछ अलग तरीके से निवेश होता है। इसमें पैसा ऐसी जगह लगाया जाता है जो पहले से ही काम कर रही होती हैं और हर महीने, हर तिमाही में तय रेवेन्यू कमाती हैं। उदाहरण के लिए हाईवे जहां से टोल आता है, पावर ट्रांसमिशन नेटवर्क, मोबाइल टावर या सोलर प्लांट आदि। इन्हें लंबे समय के लिए चलाया जाता है, जिससे कि नियमित इनकम होती हैं।
वेंकटेश ने कहा कि InvITs इनकम का लगभग 90 फीसदी हिस्सा निवेशकों दे देते हैं। इसका भुगतान टैक्स छूट के साथ समय पर कर दिया जाता है। यानी आपको शेयर बाजार जैसी उथल पुथल नहीं दिखेगी। InvITs से कम पर लगातार इनकम मिलती है।
कुन सा ऑप्शन किसके लिए सही?
अगर आप अपनी पूंजी को लंबी अवधि के लिए बढ़ाना है तो बाजार को समझना होगा और कुछ रिस्क सहन कर सके तो म्यूचुअल फंड अच्छा ऑप्शन है।
लेकिन अगर आप स्थिर और एक तय इनकम पाना चाहते हैं तो बाजार के उतार चढ़ाव से दूर रहना चाहते हैं तो InvITs एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
क्या दोनों में एकसाथ निवेश करना सही रहेगा?
आप InvITs और म्यूचुअल फंड्स दोनों में एकसाथ निवेश कर सकते हैं। इससे आपके पोर्टफोलियो में कम रिस्क रहता है। इसके साथ ही निवेश में ज्यादा विविधता होगीम जिसमें लंबी अवधि के लिए फायदा मिलेगा। वेंकटेश कहते हैं कि InvITs और म्यूचुअल फंड एक-दूसरे ऑप्शन नहीं बल्कि पूरक हैं। इसका मतलब आप दोनों में निवेश करके कमाई और जोखिम को संतुलित कर सकते हैं।