IPPB New Banking Facility. भारत में यूपीआई क्रांति के बाद अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में इस टेक्नोलॉजी से लेनदेन का शुरुआत की है। जिससे आपको ओटीपी या फिर फिंगर प्रिंट की जरूरत नहीं होगी। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में एक नया सुविधा शुरू कर। इसमें सिर्फ चेहरे के पहचान से बैंकिंग से जरूरी लेनदेन कर पाएंगे। यानी कि आपका चेहरा ही पासवर्ड होगा। पोस्ट ऑफस की नई सुविधा ग्राहकों के लिए वरदान साबित हो सकती है।
दरअसल यह सुविधा यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी कि यूआईडीएआई के सिस्टम के तहत सामने आई है। जिसके तहत अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ग्राहक अपने चेहरा के पहचान के जरिए। आधार ऑथेंटिकेशन कर बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस तकनीक के आने से फ्रॉड होने की संभावना बिल्कुल कम होगी।
IPPB ने कही ये बड़ी बात
इस नई सुविधा को शुरु करने पर IPPB के एमडी और सीईओ आर. विश्वेस्वरन ने कहा, हम चाहते हैं कि बैंकिंग सिर्फ सुलभ न हो, बल्कि सम्मानजनक भी हो। यह तकनीक उन लोगों को साथ लाने का जरिया है, जो अब तक OTP या बायोमैट्रिक की वजह से पीछे छूट जाते थे।
अब पैसे लेदेन में होगी क्रांति
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के इस नई तकनीक लेनदेन सिस्टम से क्रांति आने वाली है, जिससे बुजुर्गों दिव्यांगों और जिनके फिंगरप्रिंट मिट चुके हैं यह सुविधा बहुत ही लाभदायक हो सकती है। क्योंकि उन्हें फिंगरप्रिंट या फिर ओटीपी के प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। अब ग्राहकों को कैमरे के सामने चेहरा दिखाकर पैसे का लेनदेन हो जाएगा।
तो वही हेल्थ इमरजेंसी में फायदेमंद होगा। अगर कोई बीमार अस्पताल में भर्ती है जहां ऐसी कंडीशन शारीरिक संपर्क संभव नहीं है। तो आप तो इस कंडीशन में फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके बैंक की सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें-Cooking Tips: ये 5 टिप्स जान लीजिए, किचेन की परेशानियों से छुटकारा मिलेगा
बता दें कि IPPB के फेस ऑथेंटिकेशन सुविधा से ग्राहकों को तेज बैंकिग और कॉन्टैक्टलेस लेनदेन का अनुभव मिलेगा। चेहरे की पहचान करके बैंकिंग सेवाओं में खाता खोलना, बैलेंस चेक करना, फंड ट्रांसफर, यूटिलिटी बिल भरने लेदेन पूरे हो जाएंगे।