गाजा पट्टी। इजरायल ने लेबनान के टायर क्षेत्र में ताबड़तोड़ हमले किए हैं। इन हमलों में 11 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि 48 लोग घायल हो गए हैं। इससे पहले भी इजरायल की तरफ से लगातार लेबनान और गाजा पट्टी में हमले किए जा रहे हैं। रविवार को इजरायली हमले में हिजबुल्लाह के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ की मौत हो गई। बता दें कि सितंबर में इजरायल की सैन्य कार्रवाई में वृद्धि होने और लंबे समय से हिजबुल्लाह के नेता रहे हसन नसरल्ला के मारे जाने के बाद, अफीफ अपने संगठन का मीडिया में पक्ष रख रहा था। अब इजरायली सेना ने उसे भी ढेर कर दिया।
उत्तरी गाजा में मारे गए 30 लोग
वहीं उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में रविवार तड़के इजरायल की तरफ से हमले किए गए। इन हमलों में कम से कम 30 लोग मारे गए। बेत लाहिया में कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक होसम अबू सफिया ने बताया कि हमले में दर्जनों लोग घायल हुए हैं और कई लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। इससे पहले, इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने बेत लाहिया में आतंकवादी ठिकानों पर कई हमले किए। बयान में कहा गया कि युद्ध क्षेत्र से नागरिकों को निकालने के प्रयास जारी हैं।
गाजा पट्टी में भी 12 की मौत
इससे पहले गाजा पट्टी में शनिवार को रातभर इजरायल ने रॉकेट बरसाए। इन हमलों में 12 लोगों की मौत हो गई। फलस्तीन के चिकित्सा अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी। इजरायल की पुलिस ने कहा कि उन्होंने तटीय शहर कैसेरिया में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निजी आवास पर गोले दागे जाने के बाद तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि जब रात में नेतन्याहू और उनका परिवार अपने आवास पर नहीं थे, तब दो गोले दागे गए और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पिछले महीने हिजबुल्लाह ने ड्रोन से भी आवास पर हमला किया था, उस समय भी नेतन्याहू और उनका परिवार घर से बाहर थे।