श्रीनगर। देश के उच्च पर्वतीय इलाकों में ताजा बर्फबारी व निचले इलाकों में हुई बारिश के बाद से घाटी में मौसम के मिजाज तो शुष्क बने हुए हैं लेकिन तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहने से ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को शुष्क मौसम के बीच गुलमर्ग,पहलगाम व सोनमर्ग में तापमान जमाव बिंदु से नीचे बना रहा।
सोनमर्ग में सबसे ज्यादा ठंड
मौसम विभाग के अनुसार विश्व प्रसिद्ध सोनमर्ग न्यूनतम तापमान -5.3 डिग्री सेलसियस के साथ घाटी का सब से ठंडा क्षेत्र बना रहा। उधर पहलगाम में न्यूनतम तापमान -2.0 जबकि गुलमर्ग में आज रात का न्यूनतम तापमान -1.8 डिग्री सेलसियस रिकॉर्ड किया गया। इस बीच मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान घाटी में मौसम के मिजाज शुष्क बने रहने की संभावना जताई है।
पश्चिमी विक्षोभ का मौसम पर दिख रहा प्रभाव
गौरतलब है कि घाटी में गत दिनों एक के बाद एक, दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मौसम के मिजाज तीखे बने रहे और इस बीच ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई।
पहले विक्षोभ का प्रभाव 11 नवंबर से 12 नवंबर तक जबकि दूसरे विक्षोभ का प्रभाव 15- 16 नवंबर तक रहा। पहले विक्षोभ के प्रभाव के चलते घाटी के उच्च पर्वतीय इलाकों पर ही दिखा और इस बीच इन इलाकों में बर्फबारी हुई जबकि निचले इलाकों में इस दौरान मौसम शुष्क ही रहा।
24 नवंबर तक मौसम में नहीं होगा बदलाव
अलबत्ता दूसरे विक्षोभ के प्रभाव के चलते उच्च पर्वतीय इलाकों ने 2-5 इंच की बर्फ की ताजा चादर ओढ़ ली जबकि इस बीच निचले इलाकों में बारिश भी हुई। हालिया बर्फबारी व बारिश के बाद से अब घाटी का मौसम शुष्क बना हुआ है।
मौसम विभाग ने 24 नवंबर तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन न आने की भी संभावना जताई है। इस बीच तापमान में आ रही गिरावट से ठंड का प्रकोप और ज्यादा बढ़ गया है और न्यूनतम तापमान धीर धीरे जमाव बिंदु की तरफ बढ़ने लगा है।
आने वाले दिनों में बढ़ेगा ठंड का प्रकोप
सोमवार को घाटी के अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान तो जमाव बिंदु से ऊपर बना रहा। सोनमर्ग, पहलगाम व गुलमर्ग में यह जमाव बिंदु से नीचे बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार तापमान मे गिरावट का सिलसिला आने वाले दिनों में और बढ़ जाएगा जिससे ठंड का प्रकोप भी बढ़ जाएगा। मौसम विभाग ने मौजूदा सर्दियों में ला-नीना का प्रभाव बने रहने के कारण घाटी भीषण ठंड की चपेट में रहने की संभावना जताई है।
25 नवंबर से फिर बदलेंगे मौसम के मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार 25 नवंबर से घाटी में मौसम के मिजाज एक बार फिर करवट बदलेंगे। विभाग के निदेशक डॉ. मुख्तार के अनुसार एक और पश्चमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते घाटी के उच्च पर्वतीय इलाकों में हलकी बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश हो सकती है। निदेशक के अनुसार विक्षोभ का प्रभाव 26 नवंबर शाम तक रहेगा और उसके बाद मौसम में सुधार आना शुरू हो जाएगा।