पूर्णिया। पूर्णिया के ज़िला स्कूल मैदान में खेले जा रहे पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 7 के आमंत्रित क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है । अलग अलग क्षेत्र में कार्यरत कॉरपोरेट की टीम इस आमंत्रित टूर्नामेंट में प्रतिभागी है । रविवार को डिफेंडिंग चैंपियन मीडिया इलेवन ने अपने पहले में मुकाबले में अखंड इंडिया फाउंडेशन की टीम को 10 रनों से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया । 5 ओवर के इस मुकाबले में मीडिया इलेवन के कप्तान तहसीन अली टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई मीडिया की शुरुआत कोई खास नहीं रही । शुरुआती 3 ओवर में सिर्फ 11 रन बने । इसके बाद छोटू ने 2 चौके और 1 छक्का जड़कर स्कोर को 5 ओवर में 29 रन तक पहुंचाया । 30 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अखंड इंडिया फाउंडेशन की टीम के कोई भी खिलाड़ी मीडिया इलेवन के सामने टिक नहीं पाए और नतीजा 10 रनों से मुकाबला मीडिया इलेवन ने जीता । मीडिया इलेवन की ओर से सभी 5 गेंदबाज राजन, कुंदन, अमन, राणा और शादाब ने एक एक ओवर फेंका और बेहद किफायती रहे । कुंदन ने दो विकेट तथा शादाब ने एक विकेट लिया, जबकि 2 रन आउट हुए । सोमवार को मीडिया इलेवन का क्वार्टर फाइनल मुकाबला अकाउंट्स इलेवन से सुबह 8 बजे खेला जाएगा ।