चक्रधरपुर: चक्रधरपुर की सुमिता होता फाउंडेशन द्वारा मुंह में केंसर बीमार से ग्रसित मरीज को केंसर बीमारी जांच एवं इलाज के लिए सबसे पहले आचार्य हरिहर केंसर अस्पताल कटक में निःशुल्क पूरा इलाज के लिए ले जाना आवश्यक था. केंसर मरीज के द्वारा 01 जून 2025 को अनुमडंल अस्पताल चक्रधरपुर पहुंच कर सदानन्द होता से सदानन्द होता से सम्पर्क किया, सदानन्द होता ने अस्पताल पहुंचकर सबसे पहले अनुमडंल अस्पताल में मरीज का हेमोग्लोबिन का जांच किया, जिसमे मरीज के शरीर में मात्र 06 हेमोग्लोबिन था. पहले उसे दो युनिट खून चाईबासा ब्लड बैंक से ओ पोजिटिब खून लाकर चढाया तथा जिसके पश्चात सदानन्द होता ने केंसर मरीज के परिवार को लेकर आचार्य हरिहर केंसर अस्पताल कटक लेकर साथ मे गयें.

जहां पर मरीज का बाएप्सी के जांच के बाद परिवार को ऑपरेशन के लिए खून का व्यवस्था करने के लिए कहा. वैसे मरीज के परिवार का जानकारी में कोई कटक में, नही जो खून के व्यवस्था करेगा. मरीज ने फोन कर के इसकी जानकारी दी. होता ने मरीज को चक्रधरपुर आने को कहा तथा पुनः अनुमडंल अस्पताल चक्रधरपुर में चार यूनिट ब्लड चढ़ाया गया, जिसके पश्चात मरीज को ट्रेन से केंसर के समुचित इलाज के लिए कटक भेजा गया.