रांची : लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद गुरुजी शिबू सोरेन का हाल-चाल जाने नई दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. (नीचे देखे पूरी खबर)

इसके बाद में गुरु जी शिबू सोरेन का स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए उनसे मिलने पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थी. बताया जाता है कि करीब आधे घंटे तक राहुल गांधी अस्पताल में रहे और गुरु जी के पास के बारे में जानकारी लेने के बाद वापस लौट गए. गौरतलब है कि गुरु जी शिव शरण पिछले कई दिनों से काफी बीमार चल रहे हैं और उनका इलाज नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में चल रहा है.