चक्रधरपुर: चक्रधरपुर गुदड़ी बाजार स्थित ज्वेलर्स दुकान से सोना एवं चादी के जेवरात चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस दौरान एक नाबालिग महिला सहित दो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं उनके पास से चोरी की गयी सोना-चांदी, मोबाइल और साइकिल बरामद की गयी है. वहीं गिरफ्त में आयी महिला चक्रधरपुर के आरपी कॉलोनी की रहने वाली स्मृति बांदिया है. चक्रधरपुर एसडीपीओ ने जेवरात दुकान में चोरी मामला का खुलासा करते हुए बताया कि चक्रधरपुर गुदड़ी बाजार में नरेश प्रसाद के जेवरात दुकान में छप्पर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, जिसके लिए सीसीटीवी कैमरा जांच के दौरान पता चला की दो महिलाएं इस घटना में शामिल है, जो साइकिल से घटना को अंजाम देने के बाद जाती हुई नजर आयी. इसके लिए चाईबासा एसपी के निर्देशानुसार चाक्रधरपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. जिस पर तत्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त महिला को नाबालिग के साथ आरपी कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया. वहीं उसके पास से चोरी की गयी सोने चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए. बुधवार को न्यायिक हिरासत में इन्हें जेल भेजा गया.