लगातारो हो रही बारिश से जादूगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलामुंडा गांव की मुख्य सड़क नहर में तब्दील हो गयी है. सड़क पर पानी भरा रहता है और ग्रामीण उसे पार कर आना-जाना करते है. इसकी शिकायत कई बार जनप्रतिनिधियों से की गयी, लेकिन किसी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. सड़क पर पानी भर जाने से बच्चों को स्कूल आने जाने में, बाजार जाने व आवागमन की लेकर ग्रामीण त्रस्त है. बहरहाल देखना यह है कि अपने को विकास पुरुष की संज्ञा देने वाले जनप्रतिनिधियों का ध्यान कब तिलामुंडा गांव पर पड़ती है और ग्रामीणों की समस्या का समाधान कब तक होता है, यह गौर करने वाली बात होगी.
