जमशेदपुर : जमशेदपुर के ग्रामीण इलाका चाकुलिया पश्चिमी रेलवे फाटक से नगर पंचायत कार्यालय होते हुए हवाई पट्टी जाने वाली सड़क पर और सड़क के कल्वर्ट में हवाई पट्टी के पास मंगलवार को मुर्गा का मांस के विक्रेताओं ने भारी मात्रा में मुर्गों के पंख और कुछ मरे हुए मुर्गों को फेंक दिया. इससे आक्रोशित नागानल कॉलोनी के ग्रामीण शाम को वहां पहुंचे और इसके विरोध में जमकर बवाल किया. इसकी सूचना पाकर नगर प्रबंधक प्रभात मिंज और सफाई सुपरवाइजर असीम नाथ वहां पहुंचे. मुर्गा का मांस बेचने वाले दो दुकानदारों को दूरभाष पर सूचना देकर बुलाया गया. नगर प्रबंधक ने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया कि मुर्गा के पंखों और मरे हुए मुर्गों को अविलंब हटाएं. इसके बाद दुकानदारों ने मुर्गा के पंखों और मरे मुर्गों को हटा दिया. नगर प्रबंधन ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि दोबारा ऐसी गलती करने पर जुर्माना होगा और कानूनी कार्रवाई भी होगी. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. ग्रामीणों के आरोप लगाया है कि मुर्गा का मांस बेचने वाले दुकानदारों को कई बार कहा गया कि मुर्गे के पंखों को सड़क और सड़क के किनारे नहीं फेकें. फिर भी दुकानदार मुर्गे के मांस को सड़क किनारे फेंक देते हैं. (नीचे भी पढ़ें)

पंख हवा में पंख सड़क पर उड़ते रहता है और राहगीरों को काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क के पास में ही नागानल मंदिर है और रोजाना भक्त मंदिर में पूजा अर्चना करने आते हैं. आसपास में कई बस्तियां हैं. दुर्गंध से सभी को परेशानी होती है. नगर प्रबंधक के निर्देश के बाद दुकानदारों ने कल्वर्ट और सड़क के किनारे से मुर्गे के पंखों को हटा दिया. इसको लेकर बुधवार को दुकानदारों को नगर पंचायत कार्यालय में बुलाया जाएगा. इस मसले को लेकर बैठक कर उचित निर्णय लिया जाएगा. नगर प्रबंधक ने कहा कि अगली बार इस तरह सड़क किनारे मुर्गे के पंख और मांस के बेकार अवशेष पाए गए तो दुकानदारों से जुर्माना वसूला जाएगा और कानूनी करवाई की जाएगी.