उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत निवास करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बहुत ही बढ़िया सूचना स्कॉलरशिप को लेकर जारी की गई है और सूचना यह है कि वर्तमान समय में स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है यह प्रक्रिया 2 जुलाई को शुरू की गई है जो की 30 अक्टूबर 2025 तक चलाई जाएगी ऐसे में जो भी विद्यार्थी स्कूल के अंतर्गत अध्ययन कर रहे हैं और स्कॉलरशिप को प्राप्त करना चाहते हैं वह आवेदन कर सकते हैं।
छात्र समाज कल्याण विभाग के द्वारा स्कॉलरशिप को लेकर पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है ऐसे में केवल पूरी जानकारी को जानने की जरूरत है और आवेदन करने की जरूरत है जिसके बाद में बैंक खाते में स्कॉलरशिप की राशि मिल जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप दोनों के लिए शुरू की गई है जिसकी वजह से दोनों प्रकार की स्कॉलरशिप के लिए वर्तमान में आवेदन किया जा सकता है।
UP Scholarship 2025-26
प्रतिवर्ष छात्र समाज कल्याण विभाग के द्वारा स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थियों से आवेदन मांगे जाते हैं और विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप की राशि प्रदान की जाती है और इस वर्ष भी छात्र समाज कल्याण विभाग ने स्कॉलरशिप को प्रदान करने को लेकर पूरी तैयारी कर ली है जिसके लिए अब जितने भी विद्यार्थी वर्तमान में स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करेंगे प्रत्येक योग्य पात्रता को पूरी करने वाले विद्यार्थी को स्कॉलरशिप की राशि प्रदान की जाएगी।
वही यह स्कॉलरशिप की राशि एससी एसटी ओबीसी तथा अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थी और अन्य सभी को मिलेगी। स्कॉलरशिप को प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता भी पड़ेगी। दूसरी तरफ कुछ अन्य संबंधित अनेक प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां भी है जो कि प्रत्येक विद्यार्थी के लिए जाननी जरूरी है और पूरी जानकारी आज सभी विद्यार्थियों को हासिल हो जाएगी और फिर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करके लाभ लिया जा सकेगा।
यूपी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता
- विद्यार्थी उत्तर प्रदेश राज्य में ही रहने वाला स्थाई निवासी होना चाहिए।
- एससी एसटी वर्ग के विद्यार्थियों की पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से कम की होनी चाहिए।
- वही ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों की 2 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
- जरूरी सभी दस्तावेज विद्यार्थी के बने होने चाहिए और दस्तावेज में लिखित पूरी जानकारी सही होनी चाहिए।
- विद्यार्थी ने किसी ऐसे ही विद्यालय में एडमिशन लिया हुआ होना चाहिए जिसे सरकार ने मान्यता दी हुई हो।
- विद्यार्थी के पास मौजूद सभी दस्तावेज अधिकारियों के द्वारा ही जारी किए जाने वाले होने चाहिए।
यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मार्कशीट
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- हस्ताक्षर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
यूपी स्कॉलरशिप को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी
सभी विद्यार्थी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके और उसमें जानकारी को दर्ज करके तथा उसे स्कूल या कॉलेज में जमा करके आसानी से कर सकते हैं और स्कॉलरशिप की राशि को प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा जो ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड नहीं कर सकते हैं वह सीधे स्कूल में ही अपने आवश्यक दस्तावेजों को जमा करके वहीं से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करवा सकते हैं।
ऐसे विद्यार्थी जिन्हें आवेदन को लेकर ज्यादा जानकारी हासिल नहीं है। और कभी ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है वह अपने स्कूल के अध्यापक से ही संपर्क करें वहां से संपूर्ण जानकारी बता दी जाएगी और आसानी से आवेदन भी कर दिया जाएगा जिसकी वजह से स्कॉलरशिप की राशि मिलने में कोई भी समस्या नहीं आएगी।
यूपी स्कॉलरशिप के फायदे
यूपी स्कॉलरशिप में मिलने वाली राशि की वजह से विद्यार्थियों को बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के फायदे होते हैं जिसमें विद्यार्थी राशि का उपयोग पढ़ाई के लिए कर पाते है। अनेक विद्यार्थियों को पढ़ाई पूरी करने में मदद मिलती है और वह आगे जाकर अपना बेहतर भविष्य में बना पाते हैं। स्कॉलरशिप की राशि बिना किसी भेदभाव के एक समान ही प्रदान की जाती है।
यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?
- यूपी स्कॉलरशिप को प्राप्त करने हेतु छात्र समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट स्मार्टफोन में ओपन करें।
- इसके बाद प्री मैट्रिक या पोस्ट मैट्रिक के लिए वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें।
- इतना करके फॉर्म में विद्यार्थी को स्वयं की संपूर्ण जानकारी तथा माता-पिता की जानकारी और दस्तावेज की जानकारी सभी दर्ज कर देनी है।
- अब फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है तथा प्रिंटआउट निकलवा लेना है।
- फिर इस फॉर्म को स्कूल या कॉलेज में जमा कर देना है फिर स्कूल या कॉलेज से फॉर्म को ऑनलाइन कर दिया जाएगा।
- इस तरीके से यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन होगा।