लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए 26वीं किस्त को लेकर एक बहुत ही महत्वपूर्ण खुशखबरी सामने आई है। जिसमें इस बार सभी लाभार्थी महिलाओं को ज्यादा राशि मिलने वाली है और क़िस्त का इंतजार भी बहुत ही जल्द समाप्त होने वाला है ऐसे में जिन भी महिलाओं ने लाडली बहना योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की हुई है तथा लाडली बहना योजना का लाभ प्राप्त होता है वह अब राशि को प्राप्त करने को लेकर तैयार रहे।
हर बार की तरह इस बार भी 1.27 करोड़ से भी अधिक लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में राशि भेजी जाएगी जिसमें इस बार इस जुलाई के महीने में शगुन की राशि भी प्रदान की जाएगी जिसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी पहले ही घोषणा कर चुके हैं घोषणा में बताया गया है कि रक्षाबंधन के मौके पर लाडली बहना योजना के सभी लाभार्थियों को 250 रूपये की राशि अलग से प्रदान की जाएगी। और यह राशि मिलने की वजह से राशि ज्यादा प्राप्त होगी।
Ladli Behna Yojana 26th Installment
लाडली बहना योजना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण और पॉपुलर योजना बन चुकी है और इस योजना का सीधा लाभ पात्र महिलाओं को प्रदान किया जा रहा है जून के महीने में इस योजना का लाभ 16 जून को प्रदान किया गया था जिसमें महिलाओं को 25वीं की राशि मिली थी और इस महीने 26वीं किस्त की राशि मिलनी है। लेकिन अन्य महीनों की तुलना में इस महीने में महिलाओं को विशेष तोहफा भी मिलने वाला है जो कि रक्षाबंधन के अवसर को देखते हुए दिया जाएगा।
लेकिन रक्षाबंधन का त्यौहार अगस्त के महीने में 9 तारीख को है ऐसे में अनेक महिलाओं का महत्वपूर्ण सवाल यह भी है कि आखिर में ₹250 की राशि इसी 26वीं किस्त के साथ प्रदान की जाएगी या फिर अगस्त के महीने में प्रदान की जाएगी। तो जिसके भी मन में यह सवाल है उनके लिए इस सवाल का जवाब है कि राशि इसी जुलाई के महीने में प्रदान की जाएगी क्योंकि रक्षाबंधन का त्यौहार 9 अगस्त को है और क़िस्त की राशि 10 तारीख से 15 तारीख के बीच में जारी की जाती हैं।
लाडली बहना योजना में मिलने वाली राशि
लाडली बहना योजना की हर किस्त के लिए राशि निर्धारित की हुई है और यह राशि 1250 रूपये की है हर बार प्रत्येक महीने यही किस्त लाभार्थी महिलाओं को प्रदान की जाती है लेकिन इस बार रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए ₹250 की अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी जिसकी वजह से इस बार जुलाई के महीने में महिलाओं को 1500 रूपये की राशि मिलेगी।
लाडली बहना योजना 26वीं किस्त की तारीख
26वीं क़िस्त का पैसा इस बार महिलाओं के बैंक खाता में 10 जुलाई की तारीख के बाद और 15 जुलाई की तारीख के आसपास जारी किया जा सकता है। क्योंकि यही वह समय है जिस समय पर राज्य सरकार के द्वारा महिलाओं को किस्त की राशि प्रदान की जाती है। वर्तमान में बताए जाने वाली तारीख को लेकर कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में केवल कुछ ही दिन और इंतजार करना है और फिर मिलने वाली क़िस्त की राशि का उपयोग जरूरत के अनुसार किया जा सकेगा।
लाडली बहना योजना 26वीं किस्त इन महिलाओं को मिलेगी
संपूर्ण तैयारी के साथ राज्य सरकार के द्वारा महिलाओं को 26 वीं किस्त की राशि प्रदान करनी शुरू की जाएगी। जिसमें ऐसी महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा जिनकी आयु अभी भी 21 से 60 वर्ष के बीच में है और महिला विधवा तलाकशुदा या परित्यक्ता है। वहीं महिला का घर मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत ही है और महिला ने पहले भी इस योजना का लाभ लिया हुआ है साथ ही पहले की तरह अब भी परिवार के सभी सदस्यों को मिलाकर वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से कम ही है।
लाडली बहना योजना में मिलेंगे हर महीने 1500 रुपए
मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के द्वारा लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए एक बहुत ही बड़ा ऐलान किया गया है जिसमें उन्होंने कहा है कि दिवाली से महिलाओं को हर महीने प्रत्येक किस्त में ₹1500 की राशि प्रदान की जाएगी इसका सीधा सा मतलब है कि अक्टूबर के महीने से महिलाओं को ₹1500 की राशि मिलनी शुरू हो जाएगी। इस जुलाई के महीने में ₹1500 की राशि मिलने के बाद अगस्त और सितंबर दोनों महीनो में 1250 रूपये की राशि मिलेगी।
फिर जैसे ही अक्टूबर का महीना आएगा एक बार और आधिकारिक रूप से ऐलान किया जा सकता है और उसके बाद में ₹1500 की राशि डायरेक्ट बैंक खाते में भेजी जाएगी।
लाडली बहना योजना की 26वीं क़िस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?
- 26वीं क़िस्त के स्टेटस के लिए लाडली बहना योजना के आधिकारिक पोर्टल पर चले जाएं।
- आधिकारिक पोर्टल सभी महिलाएं स्मार्टफोन कंप्यूटर लैपटॉप किसी भी डिवाइस में ओपन कर सकती हैं।
- फिर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति का विकल्प ढूंढना है और इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आवेदन संख्या तथा समग्र आईडी की जानकारी बिल्कुल ही सही-सही दर्ज कर देनी है।
- अब कैप्चा कोड की जानकारी पूछी जाएगी तो यह जानकारी दर्ज करें और फिर गेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करें।
- इतना करते ही मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेंगे ओटीपी खाली स्थान में दर्ज कर देने है।
- अब केवल कुछ सेकंड इंतजार करें और फिर 26वीं क़िस्त की जानकारी सामने आ जाएगी।